HEADLINES


More

नित्य सेवा समिति ने निशुल्क बांटे पॉलीथिन के विकल्प जूट के थैले

Posted by : pramod goyal on : Wednesday 2 October 2019 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//


फरीदाबाद। प्लास्टिक और पॉलीथिन से मुक्ति के लिए बुधवार को
नित्य सेवा समिति के सदस्यों ने प्याली चौक स्थित लघु गुलाब उद्यान में जूट के थैले निशुल्क बांटे। सबसे पहले महिलाओं को जूट के थैले बांटे गए। बीते छह साल से इस पार्क में लोगों को प्रतिदिन निशुल्क योगाभ्यास कराने वाली संस्था नित्य सेवा समिति समय-समय पर केंद्र और राज्य सरकार के विभिन्न अभियानों के साथ में जुड़ती रही है। इससे पहले संस्था नगर निगम के स्मार्ट सिटी जागरूकता अभियान, स्वच्छता अभियान और पौधारोपण अभियान के साथ जुड़ी। समिति के सदस्यों ने संकल्प लिया कि अपने आसपास के लोगों को सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने के लिए जागरूक करेंगे और स्वयं भी प्लास्टिक और पॉलीथिन का उपयोग नहीं करेंगे। नित्य सेवा समिति में कामकाजी युवा जुड़े हैं, जो अपने वेतन से कुछ राशि एकत्रित करके लोगों के लिए कई प्रकल्प चलाते हैं। फीस जमा नहीं होने के कारण बीच में स्कूल छोड़ चुके बच्चों की फीस जमा करके बच्चों की शिक्षा नियमित करवाते हैं। बुधवार को संस्था के पदाधिकारियों ने पहले महिलाओं को जूट के बने थैले बांटे। इस दौरान थैलो के लिए अफरा-तफरी को माहौल भी बना रहा। इस मौके पर संस्था के संरक्षक शिवनंदन, अध्यक्ष संजय भारद्वाज, महासचिव राजेश चतुर्वेदी, चंद्रभान गुप्ता, बनवारीलाल, गुरमीत सिंह, आरके शर्मा, डॉ.प्रेमप्रकाश, विरेंद्र, डॉ. तरुण, पुष्पकांत शर्मा, विरेंद्र, हरेंद्र पाठक, बीएस यादव आदि ने थैले वितरित किए। 

No comments :

Leave a Reply