HEADLINES


More

एक तीर से कई निशाने साधे कृष्ण पाल ने --------?

Posted by : pramod goyal on : Wednesday 2 October 2019 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद।   अपने कट्टर विरोधी केबीनेट मंत्री विपुल गोयल की टिकट कटवाकर कृष्णपाल गुर्जर ने एक तीर से कई निशाने साधे है। वहीं एनआईटी से अपने समर्थक व गुर्जर नेता नगेन्द्र भडाना को भाजपा की टिकट दिलवाकर अपने राजनैतिक विरोधी पूर्व मंत्री महेन्द्र प्रताप सिंह को एनआईटी जाने से रोकने में भी कामयाब रहे। केन्द्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर जो तिगांव से अपने बेटे देवेन्द्र चौधरी के लिए टिकट मांग रहे थे। परिवारवाद की बात कहकर हाईकमान ने उन्हे टिकट देने से तो इंकार कर दिया। लेकिन जानकारों का कहना है कि पार्टी ने लोकसभा क्षेत्र के सभी 9 विधानसभा चुनावों की टिकटे उनके सुझााव पर देने का वायदा कर दिया। ऐसे में कृष्णपाल ने न केवल भारी भरकम नेता विपुल गोयल की टिकट कटवा दी। बल्कि उन्ही के चहेते नरेन्द्र गुप्ता को उनके स्थान पर टिकट दिलवा दी। इसी प्रकार तिगांव से राजेश नागर को टिकट दिलाई गई, जो अपनी टिकट के लिए विपुल गोयल के साथ लगे रहते थे। ऐसे में दोनों विपुल समर्थकों को उनसे दूर करके कृष्णपाल ने एक तीर से कई निशाने साधने का प्रयास किया। उधर, पूर्व मंत्री जो इस बार एनआईटी से चुनावी जमीन तलाश रहे थे। उन्हे रोकने के लिए उन्ही के परिवार में से गुर्जर नेता व विधायक रहे नगेन्द्र भडाना को भी भाजपा टिकट से नवाज दिया गया। इसे कहते है, चित भी मेरी और पट भी मेरी।



No comments :

Leave a Reply