HEADLINES


More

राहगिरी प्रोग्राम में लोगों ने जमकर की मस्ती

Posted by : pramod goyal on : Sunday 4 August 2019 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद। पुलिस प्रशासन एवं जिला प्रशासन फरीदाबाद तथा अन्य सामाजिक संस्थाओं एवं जनता के सहयोग से टाऊन पार्क सेक्टर- 31 नजदीक पुलिस लाईन फरीदाबाद में राहगिरी प्रोग्राम आयोजित किया गया ।
राहगीरी में विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री देवन्द्र चौधरी सीनियर डिप्टी मेयर,  मुख्य अतिथि श्रीमति सोनल गोयल IAS additional CEO, FMDA Faridabad, श्री विक्रम कपूर IPS DCP NIT फरीदाबाद, श्री महेंद्र वर्मा ए.सी.पी सैंट्रल,  श्री अभिमन्यु लोहान ए.सी.पी ट्रैफिक, श्री सतवीर मान SDM फरीदाबाद ने शिरकत की ।
 राहगिरी में मौजूद श्री विक्रम कपूर IPS DCP NIT फरीदाबाद, श्री महेंद्र वर्मा ए.सी.पी सैंट्रल फरीदाबाद ने विशिष्ट अतिथि श्री देवन्द्र चौधरी सीनियर डिप्टी मेयर को गुलदस्ता देकर रहागिरी प्रोग्राम मे स्वागत किया।
स्वामी देवव्रत आर्य समाज मन्दिर सैक्टर 76 एवं उनकी टीम ने योग से राहगिरी प्रोग्राम की शुरुआत की। QRG हस्पताल से आये Dr. युवराज सिंह व Dr. जितेन्द्र कुमार ने मौजूद सभी लोगों को स्वस्थ, तंदुरुस्त रहने व हाथों की स्वच्छता के बारे में प्रेरित किया । 
श्री देवन्द्र चौधरी सीनियर डिप्टी मेयर, श्रीमति सोनल गोयल, श्री विक्रम कपूर DCP NIT फरीदाबाद, श्री महेंद्र वर्मा ए.सी.पी सैंट्रल,  श्री अभिमन्यु लोहान ए.सी.पी ट्रैफिक और श्री सतवीर मान SDM फरीदाबाद ने राहगिरी कार्यक्रम में बैडमिंटन, टेबल टेनिस, शतरंज, कैरम बोर्ड, आदि खेलों में भी हाथ आजमाएं। राहगिरी प्रोग्राम में आए सराये ख्वाजा स्कुल के छोटे बच्चों ने थीम से मिलते हुए गानों पर डांस कर मौजूद सभी लोगों का मनोरंजन किया ।
राहगिरी प्रोग्राम में मोंटी शर्मा ने हरियाणवी गानों पर जमकर डांस किया, इस बीच दुर्गा शक्ति टीम एवं पुलिस ने भी ठुमके लगाए ।
श्रीमति सोनल गोयल ने हरियाली तीज के मौके पर राहगिरी प्रोग्राम आये सभी लोगो को “बेटी बचाओ, बेटी पढाओ”  अभियान के बारे में जागरुक किया और हरियाली जीत की बधाई दी । 
प्रोग्राम में मौजूद श्री देवन्द्र चौधरी सीनियर डिप्टी मेयर,  श्रीमति सोनल गोयल IAS additional CEO, व  श्री विक्रम कपूर DCP ने सभी मौजूद लोगों को पर्यावरण संरक्षण के लिए शपथ दिलाई और पौधारोपण करने का भी संकल्प लिया।

No comments :

Leave a Reply