HEADLINES


More

जन आशीर्वाद यात्रा के स्वागत के लिये दुल्हन के मंडप की तरह सजाया जा रही है शहर

Posted by : pramod goyal on : Tuesday 27 August 2019 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद। मुख्यमंत्री मनोहर लाल की जन आशीर्वाद यात्रा का 28 अगस्त को फरीदाबाद पहुंचने पर ऐतिहासिक तरीके से स्वागत किया जाएगा। या़त्रा के स्वागत के लिये पूरे शहर को सजाया जा रहा है, टूटी सडकों की मरम्मत की जा रही है तो फुटपात पर रंग चढाया जा रहा है, शहर के चैक चैराहों पर रंग बिरंगी चादरों से बडे बडे गेट बनाये जा रहे
हैं, पूरी तरह से दुल्हन के मंडप की तरह शहर सजाया जा रहा है। 
जन आशीर्वाद यात्रा 28 अगस्त को प्रातः 10 बजे से सायं 7 बजे तक फरीदाबाद के सभी विधानसभा क्षेत्रों से होकर गुजरेगी। जन आशीर्वाद यात्रा का जिला में लगभग 50 स्थानों पर जनता द्वारा हर्ष और उल्लास के साथ स्वागत किया जाएगा। इसके लिए भाजपा के पदाधिकारियों को दायित्व सौंपा गया है।
28 अगस्त को प्रातः 10 बजे बड़खल टोल प्लाजा पर केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर, फरीदाबाद जिला के सभी विधायकगण  तथा जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा द्वारा जन आशीर्वाद यात्रा का भव्य स्वागत किया जाएगा।
 एनआईटी , मागंर चैक पर, पाली क्रेसर जोन में, भाकरी में, पाली गांव में  ,पाली चैक पर , नगला चैक , नगला चैक से आगे , सरूरपुर चैक, लाल कोठी , जीवन नगर सरोज वाटिका पर विधायकों तथा बीजेपी के नेताओ की अध्यक्षता में जिला की जनता द्वारा जन आशीर्वाद यात्रा का भव्य तरीके से स्वागत किया जाएगा । 
 उन्होंने आगे बताया कि 33 फुट रोड पर ,गोछी में, सेक्टर 55 में,  संत हलवाई के सामने , सेक्टर 22 व 23 में, संजय कॉलोनी में,  हार्डवेयर चैक से पहले,  हार्डवेयर चैक पर विधायक श्रीमती सीमा त्रिख, मेयर श्रीमती सुमन बाला व मनोज नाशवा पार्षद की मौजूदगी में जन आशीर्वाद यात्रा का स्वागत किया जाएगा ।
 राष्ट्रीय राजमार्ग 1-2 चैक पर, दौलत राम धर्मशाला पर, नगर निगम सभागार में ,बीके चैक पर विधायक श्रीमती सीमा त्रिखा की अध्यक्षता में जनता  द्वारा भव्य तरीके से जन आशीर्वाद यात्रा का  स्वागत किया जाएगा।

No comments :

Leave a Reply