HEADLINES


More

सूरजकुंड मेले में UP को बनाया थीम स्टेट:31 जनवरी से होगा शुरू

Posted by : pramod goyal on : Saturday, 3 January 2026 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद जिले के ऐतिहासिक सूरजकुंड में 31 जनवरी से 15 फरवरी तक 39वें अंतरराष्ट्रीय हस्तशिल्प मेले का आयोजन किया जाएगा। इस बार मेले की थीम स्टेट के रूप में उत्तर प्रदेश को चुना गया है, जो अपनी समृद्ध लोक कलाओं, हस्तशिल्प और सांस्कृतिक विरासत के साथ मेले में विशेष पहचान बनाएगा।

उत्तर प्रदेश के स्टॉलों पर फिरोजाबाद की रंग-बिरंगी कांच की चूड़ियां, कन्नौज की विश्वप्रसिद्ध इत्र परंपरा, आजमगढ़ की ब्लैक पॉटरी और वाराणसी, लखनऊ व भदोही की जरी-जरदोजी कला पर्यटकों को खास तौर पर आकर्षित करेगी। पर्यटन विभाग प्रदेश की लोक संस्कृति को दर्शाने के लिए पारंपरिक नृत्य, संगीत, हथकरघा, हस्तशिल्प और स्थानीय व्यंजनों का भव्य प्रदर्शन करेगा

इस वर्ष सूरजकुंड मेला कई नए प्रयोगों के कारण खास रहेगा। एक जनपद एक उत्पाद (ओडीओपी) योजना के तहत उत्तर प्रदेश के 40 विशेष हस्तशिल्प स्टॉल लगाए जाएंगे, जिससे कारीगरों को अपनी कला को अंतरराष्ट्रीय मंच पर प्रस्तुत करने का अवसर मिलेगा।


No comments :

Leave a Reply