HEADLINES


More

गली गली में शुरू होंगे हनुमान चालीसा के पाठ

Posted by : pramod goyal on : Sunday, 18 January 2026 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद : विश्व हिंदू परिषद फरीदाबाद की जिला स्तरीय बैठक श्री रघुनाथ मंदिर, सेक्टर-28 में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई। बैठक का शुभारंभ जिलाध्यक्ष विदुर सोगी जी औऱ प्रान्त मंत्री वरुण जी ने दीप प्रज्वलित कर किया बैठक में संगठन के विभिन्न दायित्ववान कार्यकर्ताओं की गरिमामयी उपस्थिति रही। बैठक को संबोधित करते हुए विश्व हिंदू परिषद के प्रांत मंत्री वरुण गौड़ ने कहा कि विश्व हिंदू परिषद का मूल उद्देश्य हिन्दू समाज को संगठित और एकजुट करना है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह कार्य केवल और केवल संत्संग के माध्यम से ही संभव है, क्योंकि मंदिर हिन्दू समाज के शक्ति-केंद्र


होते हैं और यहीं से समाज को सही दिशा व संस्कार मिलते हैं।


इस अवसर पर बजरंग दल के प्रांत सह-संयोजक ललित बजरंगी ने बजरंग दल की स्थापना, उद्देश्य और उपलब्धियों पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि जब आतंकवादियों द्वारा हिन्दू समाज को अमरनाथ यात्रा न करने की धमकी दी गई थी, तब बजरंग दल ने साहसिक और संगठित रूप से उसका मुंहतोड़ जवाब दिया और हिन्दू समाज का मनोबल मजबूत किया।
विभाग संगठन मंत्री संजय गुप्ता ने बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओं को संगठन की आचार-पद्धति एवं कार्यशैली की जानकारी दी तथा अनुशासन, समर्पण और सेवा भाव के साथ कार्य करने का आह्वान किया। बैठक के दौरान जिला, प्रखंड एवं खंड स्तर पर नई जिम्मेदारियों की घोषणा भी की गई, जिससे संगठनात्मक ढांचे को और अधिक सशक्त बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया गया। बैठक का समापन राष्ट्र, धर्म और समाज सेवा के संकल्प के साथ हुआ। बैठक का संचालन जिला मंत्री दिनेश गौतम ने किया। मुख्य रूप से उपस्थित कार्यकर्ताओ में कालिदास गर्ग ,अनिल गोयल , जंगबहादुर , विभा , बीना , कंचन , राजश्री , दिव्या व अनेक दायित्वान कार्यकर्ता उपस्थित रहे

No comments :

Leave a Reply