//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद 2 जनवरी 2026: फरीदाबाद पुलिस द्वारा अपराधियों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। 1 जनवरी को शाम के समय गांव बडोली में एक व्यक्ति की चाकू मार कर हत्या करने के मामले में थाना पर बीपीटीपी की टीम ने 24 घंटे के अंदर अंदर आरोपी को काबू करने में सफल हासिल की है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि मोहम्मद एजाज वासी किराएदार गांव बडोली फरीदाबाद ने थाना बीपीटीपी में दी शिकायत में आरोप लगाया कि उसके पिता रिजवान उम्र 46 साल की गांव बडोली के रहने वाले बीरबल ने चाकू मारकर हत्या कर दी है, जिस पर थाना बीपीटीपी में हत्या की धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया।
उन्होंने आगे बताया कि थाना बीपीटीपी की टीम ने बीरबल वासी गांव बडौली को गुप्त सूत्रों की सहायता से गांव बडोली के रक्बा आगरा व गुडगांव कैनाल के बीच स्थित जंगल से काबू किया है।
पूछताछ में सामने आया कि 1 जनवरी को शाम के समय रिजवान गांव बडोली स्थित एक दुकान पर मीट ले रहा था और दुकानदार से उधार देने के लिए बोल रहा था। आरोपी भी वहीं खड़ा था, जिसने उधार लेने की बात को लेकर पीड़ित के साथ कहासुनी करी और जब पीड़ित वहां से चल तो आरोपी ने मीट की दुकान से चाकू लेकर दुकान से थोड़ी दूरी पर 3-4 बार पीड़ित पर चाकू से वार किया और वहां से भाग गया। 2 दिन पहले भी मृतक व आरोपी की आपस में कहासुनी हुई थी, इसकी भी आरोपी रंजिश रखता था।

No comments :