HEADLINES


More

वेनेजुएला के खिलाफ अमेरिकी कार्रवाई के विरोध में सीपीआई और सीपीएम जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन करके राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपेंगे

Posted by : pramod goyal on : Monday, 5 January 2026 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

फरीदाबाद 5 जनवरी ‌ वेनेजुएला के खिलाफ अमेरिकी कार्रवाई के विरोध में सीपीआई और सीपीएम के ‌ कार्यकर्ता 8 जनवरी को जिला मुख्यालय पर जोरदार प्रदर्शन करके राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपेंगे । यह निर्णय आज एन आई टी  ‌ स्थित सीपीआई के ‌ कार्यालय में दोनों पार्टियों की संयुक्त बैठक में लिया गया। बैठक की अध्यक्षता कामरेड बेचू गिरी ने की । इस अवसर पर सीपीएम के जिला सचि


व वीरेंद्र सिंह डंगवाल, जिला कमेटी सदस्य शिव प्रसाद, सीपीआई के सह सचिव आर एन सिंह, और सीपीआई के जिला कमेटी सदस्य बिशंबर सिंह ‌ विशेष रूप से उपस्थित रहे।‌बैठक में वेनेजुएला के सवाल पर भारत सरकार की ढुलमुल रवैए की कड़े शब्दों में निन्दा की गई। क्योंकि वहां की निर्वाचित सरकार को ‌ अमेरिकी साम्राज्यवाद ने ‌ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्थापित तमाम नियमों और कायदों को ‌ताक पर रख कर   यह कार्रवाई की है। और वहां  के ‌ निर्वाचित राष्ट्रपति और उनकी पत्नी को ‌ अमेरिकी प्रशासन ने जबरन गिरफ्तार करके जेल में डाल रखा है।‌ बैठक में दोनों की तुरंत रिहाई और वहां की सरकार की शीघ्र बहाली  की मांग की गई।

No comments :

Leave a Reply