//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद: फरीदाबाद पुलिस की साइबर थाना की टीम द्वारा ठगों पर कार्रवाई के साथ-साथ आमजन को भी जागरूक किया जा रहा है। 7 जनवरी को साइबर थाना सेंट्रल की टीम ने मार्किट सेक्टर 17 फरीदाबाद में साइबर जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान दुकानदार और आम लोगों को डिजिटल अरेस्ट का भय दिखाकर ठगी करने के तरीकों तथा डिजिटल अरेस्ट के बचाव बारे में जानकारी दी गई, लोगों को बताया गया कि डिजिटल अरेस्ट करने का कोई भी प्रावधान कानून में नहीं है, पुलिस या अन्य कोई जांच एजेंसी कभी भी किसी को डिजिटल अरेस्ट नहीं करती है।
उन्होंने आगे बताया कि लोगों को जागरुक करते हुए राष्ट्रीय साइबर हेल्पलाईन 1930 तथा वेब पोर्टल cybercrime.gov.in पर रिपोर्टिंग के तरीके के बारे में समझाया गया ।

No comments :