फरीदाबाद जिले में पत्नी से अवैध संबंध होने के शक के चलते साले की फावड़ा मारकर हत्या करने वाले जीजा को क्राइम ब्रांच डीएलएफ ने बल्लभगढ़ से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान शंभू के रूप में हुई है, जो मूलरूप से बिहार के भागलपुर जिले का रहने वाला है। वह पिछले करीब पांच साल से अपने परिवार के साथ रामनगर कॉलोनी में रह रहा था। उसके साथ उसका रिश्तेदार विकास भी उसी मकान में रहता था।
पुलिस प्रवक्ता यशपाल ने बताया कि मृतक विकास, शंभू के साले का साला था। उसकी शादी करीब एक साल पहले हुई थी, लेकिन उसकी पत्नी गांव में ही रहती थी। इसी बीच शंभू को शक हो गया कि विकास और उसकी पत्नी के बीच अवैध संबंध हैं।
पड़ोसियों के मुताबिक, 23 दिसंबर तड़के इसी बात को लेकर शंभू ने सोते समय विकास के सिर पर फावड़े से वार कर दिया। जिससे विकास की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद शंभू मौके से फरार हो गया।
क्राइम ब्रांच डीएलएफ को मामले की जांच सौंपी गई। क्राइम ब्रांच ने आरोपी शंभू (35) को बल्लभगढ़ से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि पत्नी से संबंध होने के शक के चलते उसने विकास के सिर पर फावड़े से वार कर दिया। आरोपी गांव सरूर पुर स्थित फैक्ट्री में मजदूरी का काम करता है। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट मे पेश कर एक दिन के रिमांड पर लिया है।

No comments :