फरीदाबाद में राज्य मंत्री राजेश नागर ने अपने निवास स्थान पर एक मीटिंग के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए कांग्रेस पार्टी को लेकर बयान दिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सिर्फ बयानबाजी की राजनीति कर रही है और सरकार के अच्छे कामों को कभी स्वीकार नहीं करती।
राजेश नागर ने कहा कि हरियाणा में तीसरी बार एक ही पार्टी की सरकार बनना जनता के विश्वास का सबसे बड़ा प्रमाण है। उन्होंने बताया कि हरियाणा के इतिहास में यह पहली बार हुआ है जब किसी एक पार्टी को लगातार तीसरी बार सरकार बनाने का मौका मिला है और यह पूरी तरह जनता के भरोसे से संभव हुआ है।
राज्य मंत्री ने कांग्रेस द्वारा प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर लगाए जा रहे आरोपों को पूरी तरह से गलत बताया। उन्होंने कहा कि हरियाणा में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ठीक है और कांग्रेस के नेता इस तरह के बयान देकर लोगों को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री और पूरा प्रशासन पूरी ईमानदारी और जिम्मेदारी के साथ काम कर रहा है। अगर किसी व्यक्ति की कोई शिकायत सामने आती है तो मुख्यमंत्री स्वयं उस पर तुरंत संज्ञान लेते हैं और कार्रवाई की जाती है।

No comments :