//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद, 8 जनवरी
सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा की जिला कमेटी की में लिया निर्णय बिजली बिल, स्मार्ट बिजली मीटर, नई शिक्षा नीति बीज बिल 15 जन , रोड सेफ्टी बिल, निजी कर्ण, ठेका प्रथा, 4 श्रम कोर्डो के खिलाफ व किसानों को एमएसपी देने, कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने 8वें वेतन का लाभ देने पुरानी पेंशन देने आदि मांगो को लेकर जाट धर्मशाला जींद में 15 जनवरी को होने वाली किसान, मजदूर व कर्मचारी संगठनों की महापंचायत में सर्व कर्मचारी संघ की राज्य कमेटी, विभागों, ब्लाको,जिलो के सैकड़ों नेता एवमं कार्यकर्ता लेंने व ट्रेड यूनियनों, केद्र सरकारी कर्मचारी परिसंघ,एआईजीईएफ एवं राज्य सरकारी संघो के अहवनपर व केंद्र व राज्य सरकार की कर्मचारी,मजदूर, किसान व आम जनता विरोधि नीतियो के खिलाफ 12 फरवरी की राष्ट्रीय व्यापी हड़ताल में एसकेएस लेगा भाग । पैन, पहिया सहित सभी सरकारी,अर्धसरकारी, निगमों, बोर्डो, यूनिवर्सिटी व मजदूर संगठनों के साथ मिल कर कल कारखानों में काम काज करवाएंगे ठप्प । ये एलान सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के राज्य प्रधान नरेश कुमार शास्त्री ने किया ।

No comments :