//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद: फरीदाबाद पुलिस द्वारा साइबर अपराधियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में साइबर थाना सैंट्रल की टीम ने एयरपोर्ट पर नौकरी दिलाने का झांसा देकर ठगी करने के मामले में दो आरोपियों को दिल्ली से गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पल्ला, फरीदाबाद निवासी एक महिला ने साइबर थाना सैंट्रल में शिकायत दर्ज कराई थी कि 12 नवंबर 2025 को उसके पास एक अज्ञात नंबर से कॉल आई। कॉल करने वाली महिला ने स्वयं को FLY Aviation Group Service में कार्यरत बताते हुए कहा कि उनकी कंपनी एयरपोर्ट पर ग्राउंड स्टाफ की नौकरी दिलवाने का कार्य करती है। इसके बाद उसका तथा उसकी बहन का फोन पर इंटरव्यू लिया गया और कुछ समय बाद उन्हें चयनित होने की बात कही गई। आरोपियों ने ड्रेस, कैंटीन कार्ड, ट्रेनिंग व अन्य औपचारिकताओं के नाम पर शिकायतकर्ता से 43,800/- रुपये बैंक खाते में जमा करवा लिए। लेकिन उन्हें कोई जॉइनिंग लेटर प्राप्त नहीं हुआ, तब शिकायतकर्ता को अपने साथ धोखाधड़ी होने का एहसास हुआ। जिस पर साइबर थाना सैंट्रल में संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया।
पुलिस प्रवक्ता ने आगे बताया कि मामले में कार्रवाई करते हुए साइबर थाना सैंट्रल की टीम ने उजैर खान वासी ओल्ड सीलमपुर ईस्ट गांधी नगर ईस्ट दिल्ली व समीर हुसैन वासी कौशिक पुरी ओल्ड सीलमपुर ईस्ट गांधी नगर ईस्ट दिल्ली को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में सामने आया कि आरोपी उजैर व समीर पहले गिरफ्तार आरोपी विशाल व योगेश को फर्जी सिम कार्ड उपलब्ध करवाते थे। जिनका प्रयोग आरोपी ठगी के लिए कॉलिंग में करते थे। माननीय अदालत में पेश कर आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है।

No comments :