//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद, 03 जनवरी। जे.सी.बोस विश्वविद्यालय के संचार एवं मीडिया प्रौद्योगिकी विभाग के विद्यार्थियों की शीतकालीन इंटर्नशिप के अंतर्गत एक विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें मीडिया और विज़ुअल कम्युनिकेशन के विद्यार्थियों ने काफी संख्या में भाग लिया। कार्यशाला में एचटीएनएम के निदेशक नितिन गुप्ता के मार्गदर्शन में विशेषज्ञ पंकज प्रसाद, सुमेद और अभिषेक ने विद्यार्थियों को डिजिटल मार्केटिंग, थ्री पॉइंट लाइटिंग एवं ड्रोन-गिम्बल की उपयोगिता को रेखांकित करते हुए उनकी बारीकियों से परिचय कराया। विभागाध्यक्ष प्रो.पवन सिंह ने विशेषज्ञों का सैपलिंग भेंट
कर स्वागत किया।
एचटीएनएम के विशेषज्ञ पंकज प्रसाद ने प्रारंभिक सत्र में विद्यार्थियों को पढ़ाई पूरी करने के बाद जॉब के लिए दिए जाने वाले साक्षात्कार के समय कौन कौन सी सावधानी रखें। उन्होंने साक्षात्कार संबंधित अन्य महत्वपूर्ण जानकारी भी दी। उसके उपरांत उन्होंने डिजिटल मार्केटिंग की बारीकियों को बहुत ही सरल तरीके से उदाहरण के साथ बताया। डिजिटल मार्केटिंग से विद्यार्थी अपनी पढाई के साथ-साथ किस तरह वर्क फ्रॉम होम करते हुए लर्न विद अर्न का तरीका बताया।
दूसरे सत्र में विशेषज्ञ सुमेद ने थ्री पॉइंट लाइटिंग और ड्रोन ऑपरेटिंग सिस्टम के बारे में बताया। उन्होंने विद्यार्थियों को यूनिवर्सिटी के मैदान में ड्रोन ऑपरेट करके दिखाया उसके बाद कई विद्यार्थियों ने स्वयं अपने हाथों से ड्रोन ऑपरेट कर वास्तविक अनुभव प्राप्त किया। विशेषज्ञ अभिषेक ने छात्रों को फोटोग्राफी और गिम्बल ऑपरेट सिस्टम की बारीकियां बताई। सभी विद्यार्थियों ने अपने हाथ से गिम्बल वाले कैमरा को संचालित किया और प्रैक्टिकल अनुभव प्राप्त किया।
विभागाध्यक्ष प्रो पवन सिंह ने बताया कि पत्रकारिता एवं विज़ुअल कम्युनिकेशन के विद्यार्थियों के लिए मीडिया क्षेत्र की तकनीकी जानकारी रखना बहुत जरुरी है। जिसके लिए इस तरह की तकनीकी कार्यशाला एक बूस्टर का कार्य करती हैं। विद्यार्थियों को हमेशा तकनीक संबंधित जागरूक रहना होगा और स्वयं को अपडेट रखने की आवश्यकता है। इस कार्यशाला में असिस्टेंट प्रोफेसर अजय यादव, असिस्टेंट रवि कुमार, वरिष्ठ प्रशिक्षक दुष्यंत त्यागी, प्रोडक्शन सहायक पंकज सैनी, अंजू सिंह, विशाल बेरवाल और धीरेन सिंह, तनिष्का नंदा और ऋचा जैन उपस्थित रहे।

No comments :