HEADLINES


More

मीडिया विभाग की 'द्वितीय विंटर इंटर्नशिप' का समापन

Posted by : pramod goyal on : Friday, 9 January 2026 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद, 09 जनवरी, 2026 - जे.सी. बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के संचार एवं मीडिया तकनीक विभाग द्वारा मीडिया एवं विजुअल कम्युनिकेशन के छात्रों के लिए आयोजित 'द्वितीय विंटर इंटर्नशिप' के समापन पर प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में टीवी9 भारतवर्ष की पत्रकार प्रमिला दीक्षित व  नेटवर्क 18 के वरिष्ठ पत्रकार


हितेश तायल उपस्थित रहे।

प्रदर्शनी में इंटर्नशिप के दौरान विद्यार्थियों द्वारा खींची गई बेहतरीन फोटोग्राफी, न्यूजपेपर, वीडियो एडिटिंग, ग्राफिक डिजाइनिंग के कौशल को दिखाया गया। अतिथियों ने विद्यार्थियों की तकनीकी दक्षता और रचनात्मक दृष्टिकोण की जमकर सराहना की।
कुलगुरू प्रो. राजीव कुमार ने सफल आयोजन के लिए बधाई दी। विशिष्ट अतिथि के रूप में टीवी9 भारतवर्ष की जानी-मानी पत्रकार प्रमिला दीक्षित ने पत्रकारिता की बारीकियों और क्षेत्र में आने वाली व्यावहारिक चुनौतियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता ग्लैमर का खेल नहीं ग्राउंड का खेल है। हमें भाषा पर पकड़ बनानी होगी। याद रखें एआई, पढ़ने वालों की नौकरी कभी नहीं खा सकता। नेटवर्क 18 के वरिष्ठ पत्रकार हितेश तायल ने छात्रों के साथ अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि यह केवल एक विभाग नहीं, बल्कि एक संपूर्ण मीडिया संस्थान है।  यहां के विद्यार्थियों के काम और प्रतिभा को देखकर मुझे विश्वास है कि आने वाले समय के दिग्गज पत्रकार यहीं से निकलेंगे।
इस अवसर पर डीन प्रो.अनुराधा शर्मा ने विद्यार्थियों को उनके प्रोजेक्ट्स के सफल प्रदर्शन पर बधाई दी। विभागाध्यक्ष प्रो. पवन सिंह ने बताया कि इस इंटर्नशिप को बेहद व्यावहारिक बनाया गया था। समय-समय पर विभिन्न कार्यशालाओं का आयोजन किया गया, जिसमें विशेषज्ञों ने छात्रों को मीडिया की बारीकियों से रूबरू कराया। इसके साथ ही, विद्यार्थियों को फील्ड वर्क पर भी भेजा गया, जहाँ उन्होंने वास्तविक धरातल पर जाकर रिपोर्टिंग और कंटेंट क्रिएशन का अनुभव प्राप्त किया।

No comments :

Leave a Reply