//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद: फरीदाबाद पुलिस द्वारा साइबर अपराधियों के विरुद्ध लगातार प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में साइबर थाना सेंट्रल की टीम ने ट्रैफिक चालान के नाम पर APK फाइल भेजकर ऑनलाइन ठगी करने के मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि सेक्टर-85, फरीदाबाद निवासी एक व्यक्ति द्वारा पुलिस को दी गई शिकायत में आरोप लगाया गया कि दिनांक 29 दिसम्बर 2025 को उसके मोबाइल फोन पर एक संदेश प्राप्त हुआ, जिसमें ट्रैफिक चालान से संबंधित एक लिंक दिया गया था। जैसे ही उसने उक्त लिंक पर क्लिक किया, उसके बैंक खाते से ₹1,95,614/- की राशि कट गई। शिकायत के आधार पर साइबर थाना सेंट्रल में संबंधित धाराओं में मामला किया गया।
पुलिस प्रवक्ता ने आगे बताया कि साइबर थाना सेंट्रल की टीम ने कार्रवाई करते हुए कुलदीप सिंह, जग्गू राजा, निलेश एवं अंकेश, सभी निवासी गाँव कंचनपुर, जिला छतरपुर (मध्य प्रदेश) को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में सामने आया कि चारों आरोपी एक ही गाँव के रहने वाले हैं और आपस में दोस्त हैं। जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी कुलदीप सिंह एवं जग्गू राजा ने ट्रैफिक चालान से संबंधित APK फाइल आरोपी अंकेश को दी थी, जिसने उस फाइल को आगे निलेश के पास भेजा। इसके बाद निलेश ने अपने मोबाइल नंबर से यह APK फाइल पीड़ित के मोबाइल पर भेजी, जिस पर क्लिक करने के बाद शिकायतकर्ता के बैंक खाते से पैसे निकाल लिये गये।
आरोपियों को माननीय अदालत में पेश किया गया, जहाँ से आरोपी निलेश एवं अंकेश को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है, जबकि आरोपी जग्गू राजा एवं कुलदीप सिंह को एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

No comments :