फरीदाबाद पुलिस ने 26 जनवरी को लेकर NIT-3 स्थित होटल रॉयल्स पैराडाइज के अंदर रात के समय छापेमारी की। पुलिस ने अंदर शराब पी रहे 7 से 8 लोगों को गिरफ्तार किया है। हालांकि होटल के अंदर रेव पार्टी होने की बात कही जा रही थी। पुलिस की रेड के दौरान वहां से कुछ युवतियों को भी बैग लेकर तेजी से निकलते हुए नजर आई। लेकिन पुलिस रेव पार्टी होने की बात से इनकार किया है।
पुलिस मामले की जांच कर रही है।एसजीएम नगर थाना प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि 26 जनवरी को लेकर पुलिस की तरफ स होटलों की रूटीन चैकिंग की जा रही है। इस के तहत पुलिस रात के समय गश्त कर रही थी। पुलिस रात के करीब 10 बजे के करीब एनआईटी 3 में बने होटल रॉयल्स पैराडाइज पहुंची।
जहां पर जाकर चैक किया गया तो देखा गया कि कुछ लोग शराब पी रहे है। पुलिस सभी को पकड़ कर अपने साथ चौकी ले आई। जहां पर सभी को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने मौके से शराब की बोतलें भी बरामद की है।

No comments :