//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद – फरीदाबाद पुलिस द्वारा चोरों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में थाना BPTP की टीम ने घर से चोरी करने के एक मामले में घरेलू सहायिका को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि थाना BPTP क्षेत्र अंतर्गत सेक्टर-82, फरीदाबाद निवासी एक महिला ने शिकायत दी कि उसने अपने घर की अलमारी में लगभग 11 लाख रुपये रखे हुए थे। 15 जनवरी 2026 को जब उसने पैसे निकालने के लिए अलमारी खोली, तो पाया कि उसमें से नकदी चोरी हो चुकी है। शिकायत के आधार पर थाना BPTP में चोरी की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया।
पुलिस प्रवक्ता ने आगे बताया कि मामले की जांच के दौरान कार्रवाई करते हुए आरोपी घरेलू सहायिका शोभा (काल्पनिक नाम) निवासी फरीदाबाद को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के कब्जे से 50,000 रुपये नकद बरामद किए गए हैं।
पूछताछ में सामने आया कि आरोपी महिला को पता था कि अलमारी में रखे हुए हैं। जब शिकायतकर्ता किसी कार्य से घर से बाहर गई हुई थी, तब आरोपी ने उसके पर्स से अलमारी की चाबी निकालकर नकदी चोरी कर ली। आरोपी महिला को माननीय अदालत में पेश कर 1 दिन पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
.jpg)
No comments :