HEADLINES


More

26 जनवरी के मद्देनज़र फरीदाबाद पुलिस का कोंबिंग/सर्चिंग अभियान

Posted by : pramod goyal on : Sunday, 18 January 2026 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद: पुलिस आयुक्त फरीदाबाद सतेंद्र कुमार गुप्ता के निर्देशन में फरीदाबाद पुलिस द्वारा आगामी गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) के अवसर पर जिले में कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के उद्देश्य से थाना स्तर पर विभिन्न स्थानों पर कोंबिंग व सर्चिंग अभियान चलाया गया।


इस अभियान के अंतर्गत दिनांक 18 जनवरी 2026 को एनआईटी जोन में थाना सारण व डबुआ, बल्लभगढ़ जोन में थाना आदर्श नगर व सेक्टर-8 तथा सेंट्रल जोन में थाना पल्ला व खेड़ीपुल पुलिस द्वारा अपने-अपने क्षेत्राधिकार में संवेदनशील क्षेत्रों, बाजारों एवं भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर सघन कोंबिंग की गई।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गणतंत्र दिवस को शांतिपूर्ण, सुरक्षित एवं सौहार्दपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए जिले भर में सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक मजबूत किया गया है। इसके तहत थाना स्तर पर टीमों का गठन कर होटल, गेस्ट हाउस, पी.जी., किरायेदारों एवं संदिग्ध व्यक्तियों की गहनता से जांच की जा रही है।

उन्होंने आगे बताया कि गणतंत्र दिवस के दृष्टिगत संवेदनशील स्थानों, सरकारी भवनों, भीड़-भाड़ वाले इलाकों तथा सार्वजनिक कार्यक्रम स्थलों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना पर त्वरित कार्रवाई के लिए पुलिस बल को अलर्ट मोड पर रखा गया है।

पुलिस प्रवक्ता ने यह भी बताया कि जिला फरीदाबाद में कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी होटल, गेस्ट हाउस, पी.जी., मस्जिदों, धर्मशालाओं, सरायों व अन्य ठहराव स्थलों के संचालकों को यह सुनिश्चित करना होगा कि उनके यहां ठहरने वाले प्रत्येक व्यक्ति का वैध पहचान पत्र प्राप्त किया जाए तथा उसका पूरा रिकॉर्ड रजिस्टर में अंकित कर सुरक्षित रखा जाए। 

इसके अतिरिक्त, आम नागरिकों से भी अपील की गई है कि वे किसी भी संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु या गतिविधि की सूचना तुरंत नजदीकी पुलिस थाना या डायल-112 पर दें, ताकि समय रहते आवश्यक कार्रवाई की जा सके।


No comments :

Leave a Reply