//# Adsense Code Here #//
गुरुग्राम में पुलिस ने एक फर्जी सब इंस्पेक्टर को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में सामने आया कि वह राजस्थान स्थित खाटूश्यामजी में किराए पर ई-रिक्शा चलाता है।
फ्री में होटलों में ठहरने, टोल टैक्स से बचने और रौब झाड़ने के लिए उसने 2200 में पुलिस की वर्दी खरीदी। इतना ही नहीं, 500 रुपए में फर्जी पुलिस का आईकार्ड भी बनवा लिया।
गुरुग्राम के एक होटल में रौब झाड़ने लगा तो मैनेजर ने पुलिस बुला ली। जब पुलिसकर्मियों ने उससे पूछताछ की तो वह फंस गया। आरोपी की पहचान झज्जर जिले के कसानी गांव निवासी मुकेश कुमार (34) के रूप में हुई।
पुलिस को उसके कब्जे से आधार कार्ड, पैन कार्ड, एक स्पेशल पुलिस ऑफिसर (SPO) का फर्जी आईकार्ड और सब इंस्पेक्टर की वर्दी बरामद हुई है।

No comments :