HEADLINES


More

तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से 10 वर्षीय बच्चे की मौत

Posted by : pramod goyal on : Tuesday, 6 January 2026 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद जिले के सेक्टर-12 इलाके में मंगलवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया, जहां एक अज्ञात तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से 10 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। हादसे के समय बच्चा अपने पिता के साथ सड़क किनारे पड़े कबाड़ को रिक्शे में डाल रहा था। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए बीके अस्पताल में रखवा दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।


इसी दौरान तेज रफ्तार से आ रही एक अज्ञात कार ने हसीन रिसलम को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही बच्चा गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर पड़ा। परिजन उसे तुरंत इलाज के लिए सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस प्रवक्ता यशपाल ने बताया कि बच्चे के शव का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है। साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि टक्कर मारने वाली कार और ड्राइवर की पहचान की जा सके। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी वाहन को पकड़ लिया जाएगा।सेंट्रल थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार असम के मेहरुद्दीन पिछले कई वर्षों से सेक्टर-10 सड़क किनारे बनी झुग्गी में अपने परिवार के साथ रह रहा है। सोमवार की शाम को वह रिक्शा लेकर बीपीटीपी से कबाड़ लेकर वापस आ रहे थे। सेक्टर 12 के डिवाइडिंग रोड़ पर रिक्शा से कबाड़ का कुछ हिस्सा नीचे गिर गया। मृतक बच्चा हसीन रिसलम कबाड़ को उठाकर रिक्शा में डाल रहा था।

No comments :

Leave a Reply