HEADLINES


More

*SPC कार्यक्रम के अंतर्गत पुलिस लाइन सेक्टर-30 में मासिक सामूहिक गतिविधि आयोजित*

Posted by : pramod goyal on : Saturday, 27 December 2025 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 माननीय पुलिस आयुक्त फरीदाबाद के निर्देशानुसार, पुलिस उपायुक्त मुख्यालय के मार्गदर्शन तथा सहायक पुलिस आयुक्त मुख्यालय के नेतृत्व में फरीदाबाद पुलिस के स्टूडेंट पुलिस कैडेट (SPC) कार्यक्रम के अंतर्गत पुलिस लाइन स्थित डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल, सेक्टर-30 में मासिक सामूहिक गतिविधि का सफल आयोजन किया गया। इस गतिविधि में जिले के 14 विद्याल


यों के कुल 435 विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।


इस अवसर पर एनडीआरएफ (NDRF) की टीम द्वारा SPC कैडेट्स एवं डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों को आपदा प्रबंधन (Disaster Management) के विषय में व्यावहारिक डेमो के माध्यम से विस्तार से जानकारी दी गई। एनडीआरएफ टीम ने विद्यार्थियों को बताया कि प्राकृतिक आपदाओं जैसे भूकंप, बाढ़ आदि के समय स्वयं को सुरक्षित कैसे रखा जाए तथा दूसरों की सहायता किस प्रकार की जाए। साथ ही मानव निर्मित आपदाओं एवं दुर्घटनाओं की स्थिति में घायल व्यक्ति को प्राथमिक उपचार देने, सुरक्षित बाहर निकालने तथा अस्पताल तक पहुँचाने की प्रक्रिया को भी समझाया गया।

इसके अतिरिक्त रेड क्रॉस सोसायटी, फरीदाबाद की टीम द्वारा भी विद्यार्थियों को प्राथमिक चिकित्सा (First Aid) से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियाँ डेमो के माध्यम से दी गईं, जिससे आपातकालीन परिस्थितियों में त्वरित सहायता प्रदान की जा सके।

कार्यक्रम के दौरान
एनडीआरएफ टीम कमांडर निरीक्षक यशवीर, लाइन अफसर निरीक्षक हरदयाल सिंह, डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती हेमा अरोड़ा,
SPC कार्यक्रम के समन्वयक स.उप.नि. सुरेंद्र सिंह, मास्टर ट्रेनर ट्रैफिक ताऊ वीरेंद्र सिंह, स.उप.नि. कृष्ण कुमार,
सहित सभी प्रतिभागी विद्यालयों के SPC इंचार्ज मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

फरीदाबाद पुलिस द्वारा यह भी अवगत कराया गया कि जनवरी माह की SPC मासिक गतिविधि का मुख्य फोकस “सड़क सुरक्षा” (Road Safety) पर रहेगा, जिसके अंतर्गत विद्यार्थियों को यातायात नियमों, सुरक्षित सड़क व्यवहार एवं दुर्घटना रोकथाम से संबंधित प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।

No comments :

Leave a Reply