फरीदाबाद में GRAP-4 के नियमों का पालन न करने पर नगर निगम ने सख्त कार्रवाई की है। नियमों के उल्लंघन पर दुकानदार सहित 7 ढाबा संचालकों के चालान किए गए हैं। इन सभी पर कुल 10 हजार 500 रुपए का जुर्माना लगाया गया है। यह कार्रवाई नगर निगम के स्पेशल सेनिटेशन ऑफिसर एशवीर सिंह द्वारा रात के समय की गई।
स्पेशल सेनिटेशन ऑफिसर एशवीर सिंह ने बताया कि GRAP-4 के तहत वे रात के समय बाजारों में चेकिंग अभियान चला रहे थे। जांच के दौरान यह पाया गया कि कुछ दुकानदार और ढाबा संचालक बायोमास ईंधन, लकड़ी और कोयले से तंदूर जला रहे थे। इसके अलावा कई स्थानों पर खुले में कूड़ा भी जलाया जा रहा था, जिससे वायु प्रदूषण में लगातार वृद्धि हो रही थी।
चेकिंग के दौरान नियमों का उल्लंघन करते पाए गए दुकानदारों और ढाबा संचालकों के मौके पर ही चालान काटे गए। इस कार्रवाई में कुल 7 लोगों पर जुर्माना लगाया गया, जिसकी कुल राशि 10 हजार 500 रुपए रही। निगम की ओर से स्पष्ट किया गया है कि यह चेकिंग अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा। बाजारों में दुकानदारों और ढाबा संचालकों को सख्त हिदायत दी गई है कि वे GRAP-4 के नियमों का पालन करें।

No comments :