फरीदाबाद के सेक्टर-12 स्थित लघु सचिवालय के बाहर बुधवार को गांव बडौली और पहलादपुर के ग्रामीणों ने अपने मकानों को बचाने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में बड़ी संख्या में महिलाओं ने भी हिस्सा लिया। प्रदर्शनकारियों ने अपनी मांगों को लेकर डीसी को एक ज्ञापन सौंपते हुए प्रशासन और सरकार पर अनदेखी का आरोप लगाया।
ग्रामीणों का कहना है कि अब तक न तो प्रशासन की ओर से और न ही सरकार या किसी मंत्री की तरफ से उन्हें कोई ठोस आश्वासन दिया गया है, जिससे उनकी चिंता और बढ़ती जा रही है।
लघु सचिवालय के बाहर हुए धरना-प्रदर्शन में महिलाओं की भागीदारी खास रही। महिलाओं ने कहा कि उनके गांव के इलाके में हो रही तोड़फोड़ को तुरंत रोका जाए। ग्रामीणों का आरोप है कि वर्ष 2009 में उनके मकानों और लाल डोरे के आसपास की जमीन का गलत तरीके से अधिग्रहण किया गया था, लेकिन आज तक उन्हें किसी प्रकार का मुआवजा नहीं दिया गया।
प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि जिन जमीनों पर उनके मकान बने हुए हैं, वहां वे वर्षों से रह रहे हैं। बावजूद इसके अब सेक्टर विकसित करने के नाम पर उनके घरों को तोड़ने की कोशिश की जा रही है। ग्रामीणों ने दो टूक कहा कि वे किसी भी सूरत में अपने मकानों को टूटने नहीं देंगे।

No comments :