//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद में चलती गाड़ियों में युवक-युवतियों ने जमकर स्टंटबाजी की। कभी गाड़ी की खिड़की पर लटके तो कभी सनरूफ से बाहर निकलकर हवाबाजी की। करीब 12 गाड़ियां सड़क पर एक साथ चलाई। जिससे बाकी वाहन चालकों को उनसे आगे निकलने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।
मंहगी गाड़ियों में स्टंटबाजी करने की वीडियो भी सामने आई है। युवक-युवतियों के ये ग्रुप सड़क पर स्टंट करते हुए रील बना रहा है। अमृता अस्पताल से सेक्टर-29 की ओर जाने वाली सड़क का ये वीडियो बताया जा रहा है।
वीडियो वायरल होने पर पुलिस अलर्ट हुई। गाड़ियों पर दिख रहे नंबरों के आधार पर उनके पोस्टल चालान किए गए। साथ ही इन हवा बाजों की भी पहचान शुरू कर दी है। इससे पहले सेक्टर 12 के कोर्ट रोड पर इसी तरह से युवक युवतियों का स्टंट करने का वीडियो वायरल हुआ था।

No comments :