HEADLINES


More

प्रधानमंत्री कार्यालय को भेजे ज्ञापन का दिया जवाब, बिना पूर्व सूचना के नहीं होगी फरीदाबाद में तोडफ़ोड़ : मनसा पासवान

Posted by : pramod goyal on : Tuesday, 30 December 2025 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद। बहुजन समाज पार्टी की मेयर पद की प्रत्याशी रही मनसा पासवान व उनकी टीम द्वारा प्रधानमंत्री के घेराव को लेकर नायब तहसीलदार के मार्फत सौंपे गए ज्ञापन का जवाब प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा प्राप्ति प्रतिलिपि को भिजवा दिया गया है।

इस संदर्भ में आज जानकारी देते हुए मनसा पास

वान और एडवोकेट तरूण अरोड़ा ने बताया कि उन्होंने फरीदाबाद में लगातार हो रही तोडफोड़ को लेकर टीम मनसा पासवान द्वारा दिल्ली स्थित प्रधानमंत्री के कार्यालय का घेराव करने की घोषणा की थी तथा प्रदर्शन की परमिशन मांगी थी। दिल्ली पुलिस द्वारा परमिशन नहीं दी गई। जिसके बाद टीम मनसा फरीदाबाद के हार्डवेयर चौक पर पहुंची और बाबा साहब डा. भीमराव अम्बेडक़र की प्रतिमा पर माल्र्यापण करने के बाद दिल्ली रवाना होने से पूर्व ही फरीदाबाद पुलिस ने टीम को रोक लिया और बस में बैठाकर मनसा पासवान, एडवोकेट तरूण अरोड़ा व अन्य सदस्यों को कोतवाली थाने ले आई, जहां नायब तहसीलदार ने उनसे ज्ञापन लेकर दिल्ली स्थित प्रधानमंत्री कार्यालय भिजवा दिया। जिसकी प्राप्ति प्रतिलिपी हमको मिली है वा आश्वासन दिया कि फरीदाबाद में कोई तोडफोड़ नहीं होगी, अगर होगी तो पहले उनके पुनर्वास की व्यवस्था करवा दी जाएगी।

मनसा पासवान व एडवोकेट तरूण अरोड़ा ने पत्र पर संतुष्टि जारी की और कहा कि अगर बिना पूर्व सूचना के तोडफोड़ की गई तो टीम मनसा वहां जाकर तोडफोड़ का विरोध करेगें।

No comments :

Leave a Reply