HEADLINES


More

सीनियर सिटीजन समाज के प्रेरणा स्रोत, उनको मान सम्मान देने से घर परिवार रहता है खुशहाल

Posted by : pramod goyal on : Monday, 29 December 2025 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 मानव सेवा समिति ने कहा है कि सभी सीनियर सिटीजन समाज व परिवार के लिए प्रेरणा स्रोत होते हैं उनको समाज, संस्थाओं व परिवार द्वारा पूरा मान सम्मान देना चाहिए। इससे संस्थाएं फलती फूलती हैं और घर परिवार में खुशहाली रहती है। मानव सेवा समिति के अध्यक्ष कैलाश शर्मा ने कहा है कि मानव सेवा समिति अपने सभी सीनियर सिटीजन सदस्यों का विशेष ध्यान रखती है,उनका मान सम्मान करती है और उनका जन्मदिन,वैवाहिक दिवस सामूहिक रूप से हर्ष उल्लास के साथ मनाती


है। समिति के महासचिव सुरेंद्र जग्गा व चेयरमैन प्रोजेक्ट संजीव शर्मा ने बताया है कि समिति पिछले एक साल से महीने के आखिरी रविवार को अपने सीनियर सिटीजन भाई बहनों का  जन्मदिन व वैवाहिक दिवस सामूहिक रूप से मनाती है। रविवार 28 दिसंबर को भी मानव भवन सेक्टर 10 में चार सीनियर सिटीजन सदस्यों का वैवाहिक दिवस व चार का जन्मदिन गीत संगीत के साथ मनाया गया। इस अवसर पर उपस्थित अन्य सदस्यों ने उनको बधाई व शुभकामना देते हुए उनके उज्जवल भविष्य व बेहतर स्वास्थ्य की कामना की।

इस शुभ अवसर पर आरके सिंघला,बाई के महेश्वरी, सतवीर शर्मा,प्रेम गांधी,नरेंद्र मिश्रा,सरिता गुप्ता, प्रतिमा गर्ग राजेश गुप्ता सुष्मिता,रश्मि, गोविंद वर्मा, विनोद शर्मा, भावना,हरविंद्र कुमार,ललित प्रभाकर,आरएस अग्रवाल, रछपाल सिंह,राकेश गोयल  मौजूद रहे।

No comments :

Leave a Reply