HEADLINES


More

मीडिया विभाग द्वारा शीत कालीन इंटर्नशिप का शुभारंभ

Posted by : pramod goyal on : Friday, 26 December 2025 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद,26  दिसंबर। जे.सी.बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए के संचार एवं मीडिया प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा शीतकालीन इंटर्नशिप का शुभारंभ हुआ। विभाग के संचार क्लब एवं दृश्य क्लब की शीतकालीन इंटर्नशिप में मीडिया और विज़ुअल कम्युनिकेशन के 40 विद्यार्थी शामिल हैं। पंद्रह दिवसीय  (26 दिसंबर 2025 से 9 जनवरी 2026) इंटर्नशिप में प्रैक्टिकल एक्सपोज़र के अंतर्गत फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी, एडिटिंग, पेज मेकिंग, टाइपिंग, डिज़ाईनिंग, ग्राफिक, एनिमेशन, थ्रीडी, फिल्म मेकिंग की बारीकियां सीखेंगे।

मीडिया विभाग स्टूडियो में आयोजित उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि गुरुग्राम विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो. संजय कौशिक और जे.सी.बोस विश्वविद्यालय वाईएमसीए के कुलगुरु प्रो.राजीव कुमार, विशिष्ठ अतिथि के रूप में फिल्म मेकर, लेखक एवं फोटोजर्नलिस्ट शिवानी पांडेय, डीन प्रो.अनुराधा शर्मा, डीन प्रो.मुनीष वशिष्ठ, डीन प्रो.प्रदीप डिमरी, डीन प्रो.राजकुमार और विभागाध्यक्ष प्रो.पवन सिंह एवं अन्य फैकल्टी विशेष रूप से उपस्थित रहे।    
गुरुग्राम विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो.संजय कौशिक ने अपने

संबोधन में विभिन्न रोचक कहानियों के माध्यम से विद्यार्थियों को थ्योरी और प्रैक्टिकल की बारीकियों से अवगत कराते हुए कहा विकसित भारत 2047 का सपना आपके परिश्रम पर टिका है। यदि आपके काम में जज्बा हो, तो हम 2047 से पहले भी विकसित हो सकते हैं। हमेशा याद रखें, जो शब्द देश की प्रतिष्ठा पर आंच लाएं, वे वर्जित हैं, क्योंकि बोले गए शब्द वापस नहीं लिए जा सकते। सही दिशा में काम करें, क्योंकि यह इंटर्नशिप वह माध्यम है जो आपको भविष्य की कठिन प्रतिस्पर्धाओं के लिए तैयार कर रही है।

जे.सी.बोस विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो.राजीव कुमार ने अपने उद्बोधन में कहा कि मीडिया क्षेत्र के बदलते परिवेश में आने वाली भविष्य की चुनौतियों के लिए विद्यार्थियों को तैयार रहने के लिए व्यावहारिक दक्षता प्राप्त करने के लिए इंटर्नशिप मील का पत्थर साबित होगी। उन्होंने इंटर्नशिप की सफलता के लिए अपनी शुभकामनाएं दी। विशिष्ट अतिथि शिवानी पांडेय ने अपने संबोधन में कहा कि कैमरा, वीडियो, एडिटिंग और प्रिंट मीडिया की व्यावहारिक दुनिया में उतरकर ही आप समझ पाएंगे कि आप वास्तव में क्या बनना चाहते हैं। यह इंटर्नशिप आपको आपके करियर की सही दिशा दिखाएगी। पर एक बात हमेशा याद रखें, तकनीक चाहे जितनी भी बदल जाए, एक सच्चे मीडियाकर्मी का अंतिम लक्ष्य लोक-कल्याण और सामाजिक सरोकार ही होना चाहिए।
मीडिया विभागाध्यक्ष प्रो.पवन सिंह ने अतिथियों को पौधा-पुस्तक एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया। प्रो.पवन सिंह ने इंटर्नशिप की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए  बताया कि विभाग विगत तीन वर्षों से इंटर्नशिप का आयोजन करता आ रहा है। ग्रीष्मकालीन एवं शीतकालीन अवकाश अवधि के दौरान मीडिया विद्यार्थियों को प्रैक्टिकल एक्सपोज़र के उद्देश्य से उक्त इंटर्नशिप का आयोजन किया जाता है। विभाग के संचार एवं दृश्य क्लब के 40 विद्यार्थी इस इंटर्नशिप के अंतर्गत फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी, एडिटिंग, पेज मेकिंग, टाइपिंग, डिज़ाईनिंग, ग्राफिक, एनिमेशन, थ्रीडी, फिल्म मेकिंग की बारीकियां सीखेंगे। इसके अलावा विशेषज्ञों द्वारा समय समय पर विशेष व्याख्यान होंगे जिसमें विद्यार्थी मीडिया एवं विज़ुअल का व्यावहारिक ज्ञान प्राप्त करेंगे।
कार्यक्रम के अंत में असिस्टेंट प्रोफेसर सोनिया हुड्डा ने धन्यवाद व्यक्त किया। संचार की प्रेजिडेंट तनिष्का नंदा ने मंच संचालन किया। दृश्य क्लब की प्रेजिडेंट ने पलक अरोड़ा, ऋचा जैन ने अपने अपने अनुभव व्यक्त किए।

No comments :

Leave a Reply