//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद- फरीदाबाद पुलिस द्वारा लगातार लडाई झगडों के मामले में संलिप्त आरोपियों पर कार्रवाई की जा रही ही, इसी क्रम में हत्या के प्रयास के मामले में पुलिस चौकी संजय कॉलोनी की टीम ने कार्रवाई करते हुए हत्या के प्रयास के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि दिनेश वासी जीवन नगर, गौछी ने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया कि 11/12 अक्टूबर की रात को अपने दोस्त के साथ संजय कॉलोनी से आ रहा था। तभी रास्ते में 15/20 लडकों ने उनका रास्ता रोक कर उनके साथ लाठी डंडों से मारपीट की गई। जिसमें उसको गंभीर चोटे आई। जिस शिकायत पर थाना मुजेसर में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
उन्होंने आगे बताया कि पुलिस चौकी संजय कॉलोनी की टीम ने कार्रवाई करते हुए भोला व विकाश शर्मा वासी संजय कॉलोनी, फरीदाबाद को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में सामने आया कि पूछताछ में सामने आया की शिकायतकर्ता संजय कॉलोनी में जागरण में गया था, जिसमें आरोपी भोला की उसके साथ कहासुनी हो गई और जब शिकायतकर्ता वहां से जाने लगा तो आरोपी भोला ने अपने भाई विकाश व अन्य साथियों के साथ मिलकर उसका पीछा किया और रास्ते में रोककर उसके साथ मारपीट की। माननीय अदालत में पेश कर आरोपियों को जेल भेजा गया।

No comments :