HEADLINES


More

गोदाम में डकैती - 90 लाख की ब्रांडेड सिगरेट की पेटियां लूटकर भागे

Posted by : pramod goyal on : Tuesday, 30 December 2025 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद के बल्लभगढ़ क्षेत्र में तड़के करीब ढाई से 4 बजे के बीच गोदाम में डकैती की वारदात हुई। चार बदमाशों ने गोदाम में घुसकर वहां ड्यूटी कर रहे मजदूर को बंधक बना लिया और लाखों रुपए का महंगा सिगरेट का सामान लेकर फरार हो गए।

घटना भुद्दत कॉलोनी, सीही रोड स्थित सिंगला धर्मशाला के पास गली नंबर-3 में बने श्री श्याम सेल के गोदाम पर हुई। गोदाम मालिक पवन कुमार ने बताया कि शनिवार को ही उनके गोदाम में करीब 80 से 90 लाख रुपए की कीमत का सिगरेट का स्टॉक लाकर रखा गया था।

रविवार को गोदाम के सभी कर्मचारियों की छुट्टी थी, लेकिन सुरक्षा के मद्देनजर एक वर्कर सतीश को रात में चौकीदार के रूप में ड्यूटी पर तैनात किया गया था। सतीश रात में गोदाम के अंदर ही मौजूद था।

रात करीब ढाई बजे से 4 बजे के बीच चार बदमाश गोदाम में दाखिल हुए। उन्होंने सबसे पहले सतीश के साथ मारपीट की और उसे जबरन गोदाम के अंदर ले जाकर दरवाजे खुलवाए। इसके बाद बदमाशों ने गोदाम के अंदर बने दो कमरों के ताले तोड़ दिए और वहां रखी महंगी ब्रांडेड सिगरेट की पेटियां उठाकर ले गए। जाते-जाते बदमाशों ने सतीश के हाथ-पैर और मुंह बांध दिए, ताकि वह किसी को सूचना न दे सके।


No comments :

Leave a Reply