HEADLINES


More

38 वर्ष की सेवा पूरी कर सीनियर मलेरिया इंस्पेक्टर जितेंद्र मोर हुए सेवा निवृत्त

Posted by : pramod goyal on : Wednesday, 31 December 2025 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

             38 वर्ष की सेवा पूरी कर सीनियर  मलेरिया इंस्पेक्टर श्री जितेंद्र मोर  हुए सेवा निवृत्त । सहयोगियों ने दी भावभीनी विदाई।     फरीदाबाद 31 दिसंबर।   सीनियर मलेरिया इंस्पेक्टर श्री  जितेन्द्र मोर आज अपनी  सेवा समाप्त कर  विभाग से सेवा निवृत्त हो गए। विभाग के सहयोगियों नें उन्हें भावभीनी विदाई दी।इस अवसर पर एक विशाल कार्यक्रम नगर निगम कांफ्रेंस हॉल में रखा गया


। समारोह में साथियों ने उन्हें पगड़ी पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।इस अवसर पर दर्जनों वक्ताओं ने श्री मोर के बारे में अपने अनुभव साझा किए। समारोह में  सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के प्रधान श्री नरेश‌ शास्त्री, स्वास्थ्य कर्मचारी संघ की पूर्व राज्य प्रधान श्रीमती आशा शर्मा , सुपरवाइजर एसोसिएशन के प्रधान श्री राम मेहर, सचिव श्री सतपाल खासा, एसकेएस के जिला प्रधान श्री करतार सिंह , चेयरमैन श्री युधबीर खत्री ,राज्य प्रधान श्रीमती शर्मिला, राज्य सचिव श्री रितेश ,सिविल सर्जन श्री जयंत आहूजा, रचना मिश्रा, श्री हरजिंदर सिंह , जिला प्रधान श्रीमती सविता, सचिव श्री  श्याम वीर सिंह, कैशियर श्री अजय प्रजापति, उप प्रधान श्री कपिल,प्रेस सचिव श्री हितेश शर्मा,श्रीमती शशि आदि लोगों ने अपने विचार रखे। सभी लोगों ने उन्हें उत्तम स्वास्थ्य एवं सुखी पारिवारिक जिंदगी की शुभकामनाएं

No comments :

Leave a Reply