HEADLINES


More

*ऑपरेशन हॉटस्पॉट डोमिनेशन* देसी कट्टा सहित आरोपी गिरफ्तार, 2 वाहन चोरी के मामलों का भी खुलासा

Posted by : pramod goyal on : Tuesday, 23 December 2025 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद- अवैध नशा, अवैध हथियार, संगीन अपराधियों पर कार्रवाई के लिए हरियाणा पुलिस द्वारा *ऑपरेशन हॉटस्पॉट डोमिनेशन* चलाया हुआ है। जिसके अंतर्गत कार्रवाई करते हुए फरीदाबाद पुलिस ने अलग-अलग मामलों में एक देसी कट्टा, 2 किलो 426 ग्राम गांजा व 760 ग्राम चरस बरामद कर 4 आरोपितों को गिरफ्तार किया है। 



पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि क्राईम ब्रांच AVTS  सिकरोना की टीम ने साहीद उर्फ अफरीदी(26) वासी गांव आली मेव थाना बहीन जिला पलवल को ट्रॉस्पोर्ट नगर सेक्टर-58 फरीदाबाद के पास से एक देशी कट्टा सहित काबू किया है। वह 5000 रुपये में पुन्हाना से देसी कट्टा खरीदकर लाया था। आरोपी पर हत्या का प्रयास, चोरी व शस्त्र अधिनियम सहित 17 मामले गुरुग्राम, पलवल, उत्तर प्रदेश व फरीदाबाद में दर्ज है, वह एक महीना पहले ही चोरी के एक मामले में 
भोंडसी जेल से बाहर आया था। आरोपी से पूछताछ में फरीदाबाद के 2 वाहन चोरी के मामलों का भी खुलासा हुआ है।

इसी प्रकार नशा तस्करी के मामले में क्राइम ब्रांच बदरपुर बॉर्डर की टीम ने कार्रवाई करते हुए दो अलग-अलग मामलों में 2 किलो 426 ग्राम गांजा बरामद किया है। रामकिशोर उर्फ महेंद्र वासी लक्ष्मी नगर जिला मथुरा उत्तर प्रदेश को सेक्टर 37 बाईपास रोड से काबू किया है, जिससे 1 किलो 226 ग्राम गांजा बरामद हुआ। वहीं राजू शर्मा वासी गांव सूरजपुर जिला गौतम नगर उत्तर प्रदेश को 1 किलो 200 ग्राम गांजा सहित चंदावली चौक के पास नहर पुल से काबू किया गया है। जिनको पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है।

वहीं एक अन्य मामले में अवैध नशा उपलब्ध करने वाले आरोपी यादराम शर्मा वासी नंगला खोह, भरतपुर राजस्थान को गिरफ्तार किया गया था, जिससे 760 ग्राम चरस बरामद हुई है, जिसकी बाजार में कीमत लगभग 70,000 रूपए है। आरोपी को आगामी पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

No comments :

Leave a Reply