//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद- फरीदाबाद पुलिस द्वारा चोरो पर लगातार कार्रवाई की जा रही है जिसके निरंतर में मंदिर के गल्ले से 15 हजार रुपये चुराने के मामले में क्राइम ब्रांच सेक्टर 85 की टीम ने 3 आरोपितों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि NIT वासी एक महिला ने पुलिस चौकी टाउन नंबर 2 में दी अपनी शिकायत में बताया कि वह NIT स्थित पिपलेश्वर शनिदेव मंदिर का रख रखाव करती है 15 दिसंबर की अल सुबह जब वह मंदिर में आई तो उसने देखा की कोई नाम पता नामालुम व्यक्ति मंदिर के गल्ले से करीब 15 हजार रुपये चोरी कर ले गया। जिस संबंध में थाना कोतवाली में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
उन्होंने आगे बताया कि मामले में कार्रवाई करते हुये क्राईम ब्रांच सेक्टर 85 की टीम ने रवि(25), आकाश(20) व लोकेश(21) वासी सेक्टर 8 को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में सामने आया कि तीनों आरोपी नशा करने के आदी है व नशापूर्ति के लिये उन्होंने मंदिर के गल्ले से पैसे चुराये थे। रवि व आकाश दोनों भाई है व लोकेश उनका दोस्त है। आरोपी रवि से 2290 रुपये, आकाश से 2270 रुपये व लोकेश से 2840 रुपये बरामद हुये है।
सभी आरोपितों को माननीय न्यायलय में पेश कर जेल भेजा गया है।

No comments :