//# Adsense Code Here #//
सिरसा 10नवंबर- हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के विशेष पब्लिसिटी एडवाइजर श्री गजेंद्र फोगाट के सिरसा आगमन पर उनके सम्मान में हरियाणा यूनियन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं मीडिया फाउंडेशन हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष सरदार बलजीत सिंह एडवोकेट की सदारत में आयोजित सम्मान समारोह में जिला के भारी संख्या में पत्रकार एकत्रित
हुएl
इस अवसर पर श्री गजेंद्र फौगाट ने कहा कि हरियाणा सरकार पत्रकारों की समस्याओं से निपटने के लिए प्रयासरत हैl
हरियाणा गवर्नमेंट पेंशनर पत्रकार संघ के अध्यक्ष श्री बीके दिवाकर ने संगठन के वरिष्ठ साथी श्री इंद्र मोहन शर्मा के साथ इस अवसर पर श्री गजेंद्र सिंह फोगाट को जानकारी देते हुए बताया कि पिछले 3 महीना से पत्रकारों को दी जाने वाली मासिक पेंशन में भारी देरी की जा रही है
उन्होंने बताया कि बीते सितंबर माह में पत्रकारों को पेंशन 18 एवं 20 सितंबर को प्राप्त हुई थी जबकि अक्टूबर महीने में दिवाली एवं अन्य त्यौहार बीत जाने के बाद यह पेंशन 28 अक्टूबर को पत्रकारों को उपलब्ध करवाई गई थी इसी प्रकार से अब नवंबर में भी अभी तक यह पेंशन जारी नहीं की गई श्री बीके दिवाकर ने उनसे आग्रह करते हुए कहा कि वे हमारी पेंशन वृद्धि करवाने में भी मुख्यमंत्री महोदय के समक्ष हमारी वकालत करें क्योंकि 2017 में तत्कालीन मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर ने पत्रकारों के लिए ₹10000 महीना पेंशन योजना लागू करते हुए कहा था हर साल पत्रकारों की पेंशन में ₹5000 की वृद्धि की जाएगी परंतु 8 वर्ष का समय बीत जाने के बाद भी अब तक केवल एक बार ही सिर्फ ₹5000 की वृद्धि की गई है इसीलिए हमारी इस पेंशन को बढ़कर ₹40000 प्रति महीना कर दिया जाना चाहिए क्योंकि महंगाई आसमान पर पहुंच गई है l
बुजुर्ग सेवानिवृत्त वेटरन पत्रकारों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है l
इस संदर्भ में मुख्यमंत्री महोदय से कई बार मिलकर ज्ञापन विषयों पर जा चुके हैं इसके अलावा हमारी यह मासिक पेंशन प्रत्येक महीने के शुरुआत में ही उपलब्ध करवा दिए जाने की सरकार द्वारा व्यवस्था की जानी चाहिएl
हरियाणा यूनियन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं मीडिया फाउंडेशन हरियाणा के अध्यक्ष सरदार बलजीत सिंह एडवोकेट ने इस अवसर पर पत्रकारों के समक्ष आ रही समस्याओं पर विस्तार से चर्चा करते हुए श्री गजेंद्र फोगाट को पूरी तरह से जानकारी दी l
एवं पत्रकारों की मान्यता प्राप्ति के नियमों में सरलीकरण करने तथा चिरकाल से मान्यता प्राप्ति के लिए लंबित पड़े मामलों को भी शीघ्र ही लिपटवाने की बात की सरदार बलजीत सिंह एडवोकेट ने कहींl तथा उन्होंने सरकार से विज्ञापन नीति में भी सरलीकरण करते हुए प्रदेश के छोटे एवं मझौले समाचार पत्रों के लिए अधिक से अधिक विज्ञापन दिए जाने की वकालत करते हुए कहा कि प्रदेश में यह लघु एवं मझौल समाचार पत्र ही सरकार की नीतियों को आम जनता तक पहुंचने में अधिक कारगर साबित हो रहे हैं l
पेंशनर पत्रकारों के लिए जारी की गई अधिसूचना में दो तर्कहीन धाराओं को भी हटवाने में श्री गजेंद्र फोगाट के रचनात्मक रहे सहयोग की भी सरदार बलजीत सिंह एडवोकेट ने सराहना करते हुए उनका आभार व्यक्त किया l
इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार श्री इंद्र मोहन शर्मा ने कहा कि पत्रकारों द्वारा उपचार के लिए खर्च की जाने वाली राशि को सरकार से प्राप्त करने के लिए जब उन्हें बिल भेजे जाते हैं तो वह उनका पूरा भुगतान नहीं करते और इलाज पर खर्च की गई पूरी राशि की बजाय बहुत थोड़ी नाम राशि देकर उन के प्रार्थना पत्रों को दाखिल दफ्तर कर दिया जाता है
इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार श्री दिनेश कौशिक ने भी पत्रकारों की मान्यता दिए जाने के संदर्भ में बनाए गए नियमों में परिवर्तन करके सरकार से कार्य कर रहे पत्रकारों को सरकार द्वारा मान्यता दिलाए जाने के लिए भी विस्तृत चर्चा की इस अवसर पर श्री गजेंद्र सिंह फोगाट को सिरसा जिला के पत्रकारों की ओर से सरदार बलजीत सिंह एडवोकेट द्वारा अपने अन्य सहयोगियों के सहयोग से समृति चिन्ह देकर भी सम्मानित कियाl
इस अवसर पर भारी संख्या में जिला के युवा नवोदित पत्रकार एवं वरिष्ठ पत्रकार मौजूद थेl
श्री फोगाट के सम्मान में आयोजित किए गए इस समारोह में उन्होंने सरकार की उपलब्धियां बनाते हुए पत्रकारों के हित में किए जाने वाले सरकार के कार्यों को उजागर करते हुए कहा कि उनकी समस्याओं को वह मुख्यमंत्री तक पहुंचकर इनका समाधान करवाने में भरपूर प्रयास करेंगे

No comments :