//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद- फरीदाबाद पुलिस द्वारा अवैध हथियार रखने व उपलब्ध कराने वाले आरोपितों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। 26 नवंबर 2024 की रात को सेक्टर 28 में एक व्यक्ति पर फायर कर हत्या के प्रयास के मामले में अवैध हथियार उपलब्ध कराने वाले आरोपी जसबीर को अपराध शाखा सेक्टर 30 की टीम ने गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि रिंकू वासी तिरखा कॉलोनी बल्लभगढ ने थाना सेक्टर 31 में दी अपनी शिकायत में आरोप लगाया था कि वह 26 नंवबर 2024 की रात को इवेंट मैनेज का काम खत्म कर सेक्टर 28 में किसी मकान के गेट पर अपने दोस्त मनोज के साथ खडा था तभी एक तेज रफ्तार गाडी ने एक मोटरसाइकिल वाले को टक्कर मार दी। जब वह मोटरसाइकिल सवार लोगों को उठाने के लिये गया तो गाडी में सवार पुनित से कहासुनी हो गई जिसने उस पर फायरिंग कर दी। जिस पर थाना सेक्टर 31 में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
उन्होंने आगे बताया कि क्राईम ब्रांच सेक्टर 30 की टीम ने कार्रवाई करते हुए 2 नवंबर को जसबीर(32) वासी डबुआ कालोनी फरीदाबाद को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में सामने आया कि जसबीर ने 40,000 रुपये में पूनित को एक पिस्टल व 5 राउंड उपलब्ध करवाये थे। मामले में पुनित व सुरजीत को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।
आरोपी को माननीय न्यायलय में पेश कर एक दिन के पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है। आरोपी पर पूर्व में भी शस्त्र अधिनियम का मामला दर्ज है।

No comments :