HEADLINES


More

मीडिया विभाग द्वारा दो दिवसीय एनीमेशन एंड डिज़ाइन तकनीक विषय पर कार्यशाला संपन्न

Posted by : pramod goyal on : Monday, 3 November 2025 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद। जे.सी.बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय वाईएमसीए के संचार एवं मीडिया प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा एनीमेशन एंड डिज़ाइन तकनीक विषय पर दो दिवसीय विशेष कार्यशाला सफलतापूर्वक संपन्न। इस में कॉरपोरेट ट्रेनर डॉ. दीपक धारीवाल ने विद्यार्थियों को थ्री डी एनीमेशन के नवीनतम प्रयोग एवं उनके व्यावहारिक उपयोगों का प्रशिक्षण दिया।  


दो दिवसीय कार्यशाला के प्रथम दिन डॉ. दीपक धारीवाल एआई एवं उससे होने वाले नवाचारों का एनीमेशन इंडस्ट्री के प्रभाव के बारे में बताया। इस अवसर पर विभागाध्यक्ष डॉ. पवन सिंह ने कहा कि एनीमेशन के विद्यार्थियों के लिए पाठ्यक्रम आधारित प्रशिक्षण की तरह  व्यावहारिक प्रशिक्षण भी महत्वपूर्ण है। इस कार्यशाला का उद्देश्य भी यही है कि विद्यार्थी एनीमेशन इंडस्ट्री में होने वाले बदलावों को जान सकें।
कार्यशाला के दूसरे दिन कार्पोरेट ट्रेनर डॉ. दीपक धारीवाल ने विद्यार्थियों को एनीमेशन एंड डिज़ाइन तकनीक की भविष्य की चुनौतियों से संबंधित विस्तारपूर्वक जानकारी दी। श्री धारीवाल ने विज़ुअल कम्युनिकेशन एंड मीडिया टेक्नोलॉजी के विद्यार्थियों को एनीमेशन एंड डिज़ाइन तकनीक बारीकियां से परिचय कराया। साथ ही इस दो दिवसीय कार्यशाला में एनीमेशन और  डिज़ाइन तकनीक में ब्लैंडर और फोटोशॉप सॉफ्टवेअर के उपयोगी का व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया।
अंतिम सत्र में विज़ुअल कम्युनिकेशन एंड मीडिया टेक्नोलॉजी के विद्यार्थियों को एनिमेशन इंडस्ट्री के अनुभवी विशेषज्ञ के साथ सीधा संवाद करने का अवसर प्राप्त हुआ। कोऑर्डिनेटर असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. अनिरुद्ध ने धन्यवाद व्यक्त किया।

No comments :

Leave a Reply