फरीदाबाद। बेटी बचाओ अभियान के राष्ट्रीय संयोजक हरीश चन्द्र आज़ाद के सुपुत्र मोनिक आज़ाद का विवाह 3 नवम्बर 2025 को दिवांश ग्रीन में हरीश वधावा की सुपुत्री प्रिया वधवा के साथ सम्मपन हुआ। फेरों के समय जब पंडित मोहित शर्मा दुल्हन व दुहले से 7 वचन करवा रहे तो हरीश चन्द्र आज़ाद ने पंडित से आठवाँ वचय कन्या भू्रण हत्या न करने के रूप में कहा तब पंडित ने दोनों नवविवाहित से अगिन के सामने शपथ दिलाकर कन्या भू्रण हत्या रोकने के नये युग का आगाज़ किया। उन्होंने पंडित व वहाँ पर उपस्थित सभी लोगों से कहा कि प्रत्येक विवाह में इस आठवें वचन को जरूर करवायें।
फेरों के समय जब बेटी बचाओ अभियान के संस्थापक व राष्ट्रीय संयोजक हरीश चन्द्र आज़ाद ने कन्या भू्रण हत्या न करने के आठवें वचन का कहा तो वहाँ उपस्थित सभी लोगों ने इसे नये युग का आगाज़ कहा और इसे इतिहासिक व सराहनीय कदम कहा तभी पडिंत ने कहा कि वह जहाँ-जहाँ विवाह करवाने जायेंगे वहाँ आठवाँ वचन कन्या भू्रण हत्या न करने का जरूर करवायेंगे।
हमारे सवांदाता से बात करते हुए हरीश आज़ाद ने बताया कि आज से करीब 19 वर्ष पूर्व कन्या भू्रण हत्या रोकने के लिये देश में सबसे पहले मैनें ही शुरूआत की थी और देश के कौने-कौने में जागृति अभियान चलाया और सबसे पहले कन्या लोहड़ी उत्सव, कन्या कुआँ पूजन व कन्या वैसाखी उत्सव जैसे लाडलीयों के नाम कार्यक्रमों का आरम्भ किया जिसको देश के नागरिकों, कई संस्थाओ और केन्द्र सरकार तक ने करना आरम्भ किया जिससे लिगं अनुपात में तेज़ी से सुधार आया और अब फेरों के समय कन्या भू्रण हत्या न करने के आठवें वचन के आरम्भ के मैंने अपने बेटे के विवाह में किया जिसका मुझको पुरा विश्वास है कि देशवासी भी आज से अनुसरण करेंगे ताकि देश कन्या भू्रण हत्या से पुर्णतय मुक्त हो जाये।


No comments :