//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद- फरीदाबाद पुलिस द्वारा वाहन चोरो पर लगातार कार्रवाई की जा रही है, इसी क्रम में कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा ऊचा गांव की टीम ने कार्रवाई करते हुए एक वाहन चोर को गिरफ्तार कर एक मोटरसाईकिल बरामद की है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि फरीदाबाद वासी एक महिला ने थाना सेक्टर-8 में दी अपनी शिकायत में आरोप लगाया की 23 अक्टूबर को उसके बेटे ने मोटरसाईकिल को सेक्टर-3 में वाईन शॉप के पास खडी की थी। जब उसने वापिस आकर देखा तो पाया कि कोई नामपता नामालुम उसकी मोटरसाईकिल को चोरी करके ले गया था। जिस शिकायत पर थाना सेक्टर-8 में चोरी की धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
उन्होंने आगे बताया कि मामलें में अपने गुप्त सुत्रों से प्राप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए क्राईम ऊचा गांव की टीम ने रामवतार (29) वासी मंदौरी, पलवल को सेक्टर-3 के पास से मोटरसाईकिल सहित गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में सामने आया कि आरोपी को पैसो की जरुरत थी, जिसके लिए उसने मोटरसाईकिल चुराई थी। आरोपी पर पहले लडाई झगडे का मामला भी दर्ज है। आरोपी को माननीय न्यायलय में पेश कर जेल भेजा गया है।

No comments :