फरीदाबाद के डबुआ थाना क्षेत्र में पिछले हफ्ते सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुई थी। जिसमें एक युवक टी-शर्ट पर हत्यारा लिखा हुआ और इलेक्ट्रिक स्कूटी के नंबर प्लेट की जगह 420 लिखकर घूमता हुआ दिखाई दिया था। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ और इसकी सूचना भी डबुआ पुलिस को दी गई थी
डबुआ पुलिस ने लोगों की शिकायत के आधार पर अपनी जांच पड़ताल के बाद युवक को आज पकड़ा और थाने लेकर आई युवक का नाम लखन है जिसकी उम्र 30 साल के आसपास है और डबुआ कॉलोनी में मीट की दुकान चलाता है।
पुलिस ने जब युवक से पूछताछ की तो युवक ने कबूला कि वह मीट की दुकान चलाता है और मुर्गा काटने का काम है। इसीलिए उसने मार्केट से हत्यारा नाम की टी-शर्ट खरीदी हुई थी और उसे पहनता था। उसने यह भी बताया कि उसकी स्कूटी पर 420 इसलिए लिखवाया क्योंकि उसे 420 नंबर लिखने का एक शौक है।
उसने कहा कि उसकी स्कूटी इलेक्ट्रिक है इसीलिए इस इलेक्ट्रिक स्कूटी पर नंबर प्लेट नहीं लग सकता इसलिए उसने नंबर प्लेट की जगह पर 420 लिखवा लिया और इसी स्कूटी और टी-शर्ट को पहनकर मार्किट में किसी न किसी काम के लिए निकलता रहता है। उसने बताया जब वह आज घर से निकाला तो डबुआ कॉलोनी की राजीव नगर की तरह जाने वाले रास्ते से पुलिस ने पकड़ लिया ओर थाने लेकर आई।

No comments :