//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद- फरीदाबाद पुलिस द्वारा साइबर अपराधियों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है जिसके निरंतर में बेटे को रेप केस में फसाने का डर दिखाकर 1,62,000 रुपये की ठगी करने के मामले में साइबर थाना बलल्भगढ की टीम ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि रघुवीर वासी मोहना फरीदाबाद ने साइबर थाना बल्लभगढ में दी अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि उसके पास एक अंजान नंबर से काल आया और कहा कि पुलिस वाला बोल रहा है और शिकायतकर्ता का बेटा रेप केस में फंस गया है, बेटे को छुडवाना चाहते हो तो 10 लाख रुपये भेज दो, जिसके बाद शिकायतकर्ता ने कथित पुलिस वालो को अलग-अलग ट्रांजेक्सन के जरिये कुल 1,62,000 रुपये भेज दिये। जिस शिकायत पर साइबर थाना बल्लभगढ में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
उन्होंने आगे बताया कि साइबर थाना बल्लभगढ की टीम ने मामले में कार्रवाई करते हुए राजेंद्र सिंह मीणा(25) व विष्णु मीणा(21) वासी दौसा राजस्थान को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में सामने आया कि राजेंद्र खाताधारक है जिसने अपना खाता आगे विष्णु को दिया था व विष्णु ने यह खाता आगे ठगो को दिया था। राजेंद्र बी.ए व विष्णु 12वीं पास है। खाते में ठगी के 32000 रुपये आए थे।
दोनों आरोपियों को माननीय न्यायलय में पेश कर 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

No comments :