फरीदाबाद में ऑल इंडिया पंजाब नेशनल बैंक ऑफिसर फेडरेशन (AIPNBOF) के आह्वान पर कर्मचारी दो दिवसीय हड़ताल पर हैं। यह हड़ताल 9 अक्टूबर से शुरू होकर 10 अक्टूबर तक एनआईटी स्थित पंजाब नेशनल बैंक कॉरपोरेशन बिल्डिंग के बाहर जारी रहेगी। हड़ताल की मुख्य वजह बैंक कर्मचारियों से सप्ताह में लगातार 6 दिन काम करवाने की नीति को बताया गया है।
फेडरेशन की प्रधान निम्मी यादव ने बताया कि पंजाब नेशनल बैंक में कर्मचारियों और अधिकारियों से लगातार 6 दिन तक 10 से 12 घंटे तक काम कराया जाता है। इस वजह से कर्मचारियों पर मानसिक दबाव और तनाव बढ़ता जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस तनाव के चलते कई बार कर्मचारी अवसाद में चले जाते हैं और कुछ तो आत्महत्या जैसे कदम उठाने को भी मजबूर हो जाते हैं।
निम्मी यादव ने बताया कि देश के अन्य बैंकों — चाहे वे सेंट्रल गवर्नमेंट बैंक हों या स्टेट गवर्नमेंट बैंक — सभी में सप्ताह में 5 दिन वर्किंग रहती है, जबकि पंजाब नेशनल बैंक में केवल रविवार को ही छुट्टी दी जाती है। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों की मानसिक स्थिति और उनके पारिवारिक जीवन को देखते हुए पीएनबी में भी अन्य बैंकों की तरह पांच दिन का कार्य सप्ताह लागू किया जाना चाहिए।
उन्होंने सरकार और बैंक प्रबंधन से अपील की कि इस मुद्दे पर जल्द निर्णय लिया जाए ताकि कर्मचारियों को राहत मिल सके। फेडरेशन की ओर से स्पष्ट कहा गया कि यदि हड़ताल के दौरान ग्राहकों को किसी प्रकार की परेशानी होती है, तो उसकी जिम्मेदारी बैंक के उच्च अधिकारियों की होगी, न कि कर्मचारियों की।
निम्मी यादव ने कहा कि “हम ग्राहक हित के खिलाफ नहीं हैं। हमें खेद है कि दो दिन की इस हड़ताल से बैंकिंग सेवाएं प्रभावित होंगी, लेकिन यह कदम कर्मचारियों की भलाई और मानसिक स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर उठाया गया है।”
No comments :