//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद:-
अमित चंदीला वासी गांव फतेहपुर चंदीला ने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया कि उसकी कपिल के साथ पहले कहासुनी हुई थी, जिसके चलते 12 अक्टूबर को कपिल अपने कुछ साथियों के साथ उसके घर आया उसके ऊपर धारदार हथियार, लोहे की राड, सुआ व लाडी डंडो से हमला किया और घर में तोड फोड की, जिसमें वह गंभीर रुप से घायल हो गया। जिस शिकायत पर थाना NIT में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि अपराध शाखा NIT की टीम ने कार्रवाई करते हुए आकाश वासी गांव बहज, डिग राजस्थान हाल गांव फतेहपुर चंदीला फरीदाबाद व सत्यजीत वासी फतेहपुर चंदीला को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में सामने आया कि कपिल की अपने पडोसी अमित चंदीला के साथ कहासुनी हुई थी जिसका बदला लेने के लिए उसने अपने साथी आकाश, आकाश व अन्य को बुलाकर पिडित के साथ मारपीट की थी। जिसमें आरोपी आकाश ने सुआ से व सत्यजीत ने डंडो से पिडित पर वार किया था। आरोपी सत्यजीत को माननीय अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है वहीं आकाश को 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
मामले में आरोपी कपिल, किशन व विशाल को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।

No comments :