हरियाणा में IPS अफसर वाई पूरन कुमार के सुसाइड मामले से ब्यूरोक्रेसी में तनाव जैसा माहौल बन चुका है। इस मामले में ज्यादातर IAS आईजी की सीनियर IAS पत्नी पी अमनीत कुमार के पक्ष में आ गए हैं। वे उनकी हर मांग का समर्थन कर रहें हैं, जिसमें DGP शत्रुजीत कपूर को हटवाना भी शामिल है।
IAS और IPS अफसर एसोसिएशन के कई वॉट्सएप ग्रुप इन दिनों खूब एक्टिव हैं, जिनमें कभी-कभार ही चैट की जाती थी। SC-ST IAS, IPS, HCS और HPS अधिकारी खुलकर पूरन कुमार केस पर चर्चा कर रहे हैं। हालांकि, कुछ ऐसे अधिकारी भी हैं, जो DGP कपूर और रोहतक SP नरेंद्र बिजारणिया के सपोर्ट में हैं।
वहीं, हरियाणा IAS एसोसिएशन की शुक्रवार देर शाम वर्चुअल मीटिंग हुई, जिसमें 40 अफसर शामिल हुए। जिसमें ज्यादातर IAS ने यही कहा कि एक IAS अमनीत कुमार के साथ अन्याय हुआ है। उसे न्याय दिलवाने के लिए सभी को एकसाथ आना होगा। खासकर पिछले कुछ साल से एंटी करप्शन ब्यूरो द्वारा सीनियर अफसरों को टारगेट करने पर नाराजगी जताई गई।
No comments :