//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद:- बता दें कि सेक्टर-43, फरीदाबाद वासी एक महिला ने अपनी शिकायत में बताया कि उसको ठगों ने एक व्हाट्सएप ग्रुप में जोडा। जहां अन्य निवेशकों के मुनाफे और निवेश करने की जानकारी दी जाती थी। जिसके बाद ठगो ने एक एप का लिंक भेज कर डाउनलोड करवाया और अंकाउट खुलवाया। फिर उसे मोटे मुनाफे का लालच देकर IPO में निवेश करने को कहा, लालच में आकर उसने ठगों के कहने पर निवेश करना शुरू किया और उसने ठगों के खाता में विभिन्न ट्रांजेक्शन के माध्यम से 20,41,000/-रू भेज दिये। जब उसने लाभ के साथ पैसे मांगे तो बहाने बनाने शुरू कर दिये। जिस शिकायत पर साइबर थाना NIT में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि साइबर थाना NIT की टीम ने कार्रवाई करते हुए अभिषेक सिंह चौहान वासी गांव दिननगर, जिला हरदोई उ.प्र. हाल जानकीपुरम, लखनऊ व अनुज कुमार पाल वासी राम पुर, जिला-लखिमापुर खीरी उ.प्र. हाल मौसम बाग कॉलोनी त्रिवेणी नगर लखनऊ उ.प्र. को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में सामने आया कि दोनों आरोपी ठगों के लिए खाता उपलब्ध करवाते हैं। अभिषेक सिंह चौहान ने हेमन्त का खाता लेकर अनुज को दिया था और अनुज ने इस खाता को आगे ठगों को दिया था। दोनों आरोपी 12th पास तथा बेरोजगार है। जिनको माननीय अदालत में पेश कर 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
मामले में खाताधारक हेमन्त सहित चार आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।

No comments :