फरीदाबाद IMT क्षेत्र स्थित न्यूट्रिमेड हेल्थ केयर कंपनी के मिल्क पाउडर का सैंपल अनसेफ पाया गया है। ये सैंपल इंफेंट मिल्क पाउडर का था, जो 6 महीने तक के बच्चों को पिलाया जाता है। इससे बच्चों में थायराइड और ओवरवेट होने का खतरा है।
फूड एंड सेफ्टी डिपार्टमेंट की टीम ने ये सैंपल लिया था, जिसकी अब लैब रिपोर्ट आई है। फूड एंड सेफ्टी विभाग ने कपंनी को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। अब कंपनी को जांच में शामिल किया जाएगा।
इस रिपोर्ट ने प्रशासन के साथ-साथ अभिभावकों की चिंता भी बढ़ा दी है, क्योंकि इस उम्र के बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बेहद कमजोर होती है और दूषित दूध पाउडर उनके स्वास्थ्य के लिए घातक साबित हो सकता है।
चिंता इसलिए भी ज्यादा है, क्योंकि पिछले दिनों मध्य प्रदेश और राजस्थान में कुछ कफ सिरप कंपनियों की लापरवाही के कारण कई बच्चों की जान जा चुकी है।
दूसरी तरफ, कंपनी के मालिक TN तिवारी ने कहा कि यह विदेशी कंपनियों की चाल हो सकती है। क्योंकि, उनकी कंपनी मल्टी नेशनल कंपनियों को टक्कर दे रही है। कंपनी विभाग से दोबारा जांच कराने की अपील करेगी।

No comments :