//# Adsense Code Here #//
हरियाणा के नए पुलिस महानिदेशक (DGP) ओपी सिंह ने पुलिसकर्मियों और अधिकारियों को चौथा लेटर जारी किया है। इस लेटर में उन्होंने प्रदेश के थानों में तैनात सभी SHO, DSP, ACP, SP, DCP, CP, IG, ADG रेंज के अधिकारियों से कहा, "मैं चाहता हूं कि आप यह समझें कि सरकारी दफ्तर लोगों के पैसे से बने हैं। ये उनकी सहायता और उनकी समस्याओं के समाधान के लिए हैं।
मेरा मानना है कि पब्लिक डीलिंग एक बेहतरीन कला है। इसका संबंध आपके ऑफिस के डिजाइन, सॉफ्ट-स्किल और प्रबंधन क्षमता से है। सबसे पहले अपने ऑफिस की टेबल का साइज छोटा करें। अपनी और विजिटर्स की कुर्सी एक जैसी करें। अपनी कुर्सी पर तौलिए का इस्तेमाल बिल्कुल न करें। इसका कोई मतलब नहीं है। जिन्हें पब्लिक डीलिंग की समझ नहीं, उन्हें चौकी-थानों से हटाएं।"

No comments :