HEADLINES


More

सराय ख्वाजा विद्यालय का साइकिल रैली द्वारा प्लास्टिक मुक्त स्वच्छता अभियान

Posted by : pramod goyal on : Wednesday, 1 October 2025 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//


 राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सराय ख्वाजा फरीदाबाद की जूनियर रेडक्रॉस और सैंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड द्वारा प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा की अध्यक्षता में सेवा पखवाड़े के अंतर्गत पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री एवं महात्मा गांधी जयंती के उपलक्ष्य में साइकिल रैली द्वारा प्लास्टिक मुक्त स्वच्छता अभियान चलाया गया। विद्यालय की जूनियर रेडक्रॉस और ब्रिगेड अधिकारी प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा ने कहा कि देश को स्वच्छ बनाना और प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए सभी को मिल कर प्रयास करने की आवश्यकता है। सभी नागरिक, विद्यार्थी, युवा, वयस्क और वयोवृद्ध सामूहिक रूप से अपने समीपवर्ती क्षेत्रों में गहन स्वच्छता अभियान में सम्मिलित हो कर स्थायी रूप से स्वच्छ भारत का निर्माण कर सकते हैं। अब समय आ गया है कि प्लास्टिक वेस्ट को उचित प्रकार से निष्पादित करें।जेआरसी और एस जे ए बी सदस्यों द्वारा सराय ख्वाजा विद्यालय परिसर से सराय ख्वाजा मुख्य बाजार, जी टी रोड एवं निकवर्ती कॉलोनियों में प्लास्टिक मुक्त भारत अभियान के साथ साथ स्वच्छता अभियान के अंतर्गत साइकिल पर संदेश लिखी पट्टिकाओं के माध्यम से विशाल जन जागरूकता रैली भी निकाली गई।सराय ख्वाजा जे आर सी द्वारा स्वच्छता अभियान पिछले पखवाड़े से निरंतर चलाया जा रहा है  सभी जूनियर रेडक्रॉस और एन एस एस सदस्य विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए प्राचार्य मनचंदा ने कहा कि आप ने भी स्वच्छता का संदेश अपने अपने घर के प्रत्येक सदस्य को देना हैं तथा उन्हें भी स्वच्छता में सहयोग देने के लिए प्रेरित करना है। हमें स्वच्छता को अपनी आदत बनाना है। आज भारत माननीय प्रधान मंत्री जी के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान में हम सभी देशवासी समर्पण और सहयोग से उन्नति के पथ पर नवीन भारत, समृद्ध एवं स्वच्छ और साक्षर भारत के निर्माण में प्रयासरत है। प्रधान मंत्री जी ने 2014 से सभी भारतीयों को सर्वत्र स्वच्छता रखने का संदेश दिया है। प्राचार्य मनचंदा ने सभी स्टाफ सदस्यों और अध्यापकों दिनेश, निखिल, राहुल, दिलबाग चौहान तथा जूनियर रेडक्रॉस और सैंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड सदस्यों का स्वच्छता अभियान द्वारा स्वच्छ बनने और स्वच्छता के प्रति जागरूक रहने के लिए आभार व्यक्त करते हुए अपने आस पास के क्षेत्र को सदैव स्वच्छ रखने का आग्रह किया तथा प्लास्टिक का बहिष्कार करने और कूड़ा करकट न जलाने और स्वच्छ भारत बनाने का आग्रह किया।


No comments :

Leave a Reply