बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को लेकर दिए बयान पर केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने यू टर्न ले लिया है। उन्होंने फरीदाबाद में दिए बयान पर सफाई देते हुए कहा है कि मैंने गलत नहीं कहा है। विपक्ष मेरे बयान को लेकर मीन मेख निकाल रहा है। भीमराव अंबेडकर ही वास्तव में संविधान निर्माता हैं। बाबा साहब के बिना संविधान का कोई प्रश्न ही बनता है।
केंद्रीय मंत्री ने कहा, ये सबको पता है कि देश को संविधान समर्पित करने वाले बाबा साहब ही थे। उनके बिना इसकी परिकल्पना करना भी बेकार है। मेरे बयान को तोड़ मरोड़ कर विपक्ष ने राजनीति की है। इसको देश की जनता कतई बर्दाश्त नहीं करेगी। मैंने पार्लियामेंट के पटल पर भी कहा है कि विपक्ष के लोग संविधान को लेकर राजनीति कर रहे हैं। इनकी सरकारों ने हमेशा ही बाबा साहब का अपमान किया है।
केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने हाल ही में फरीदाबाद में एक कार्यक्रम के दौरान यह बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि संविधान केवल एक व्यक्ति ने नहीं लिखा, बल्कि इसके लिए एक समिति बनाई गई थी, जिसके अध्यक्ष डॉ. भीमराव अंबेडकर थे। खट्टर ने अपने बयान में स्पष्ट किया था कि संविधान सभा ने इसे लिखा था और लिखने वालों का एक लंबा इतिहास है।

No comments :