//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद:-
इरफान वासी गांव मोहना ने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया कि 20 अक्टूबर को वह अपने परिजनों के साथ घर में बनी दुकान पर था तभी उज्जवल मोटरसाईकिल पर अपने साथियों के लेकर उसकी दुकान पर आया और लडाई झगडा किया। जिस शिकायत पर थाना छायसा में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि थाना तिगांव की टीम ने कार्रवाई करते हुए उज्जवल सैनी (24) व हरीश (37) वासी गांव मोहना फरीदाबाद को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में सामने आया कि उज्जवल ने पुरानी रंजिश के चलते 23/24 अप्रैल 2025 की रात को शिकायतकर्ता के घर के बाहर खडी उसकी गाडी को आग लगा दी थी। जिस संबंध में शिकायतकर्ता ने एक मामला थाना छायसा में दर्ज करवा रखा था और उसी मामले में राजीनामा करने का दबाव बनाने के लिए वह अपने साथियों के साथ शिकायतकर्ता की दुकान पर गया और वहां पर मारपीट हो गई थी। आरोपितों से वारदात में प्रयोग मोटरसाईकिल को बरामद कर लिया गया है तथा आरोपितों को माननीय अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।

No comments :