फरीदाबाद, 12 अक्टूबर। भारती चैरिटेबल ट्रस्ट और नवदीप चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संयुक्त रूप से एक रक्तदान एवं स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन नंगला रोड़ स्थित मॉडर्न केडी पब्लिक हाई स्कूल में किया गया। इस शिविर में रक्तदान के साथ-साथ एचआईवी जांच, नेत्र जांच, दांतों की जांच, एक्स-रे, बीपी और शुगर जांच की सुविधाएं नि:शुल्क उपलब्ध कराई गईं। ट्रस्ट के संस्थापक धर्मेन्द्र नांदल, यशपाल शर्मा और सहयोगी सदस्य मनीष मिश्रा ने बताया कि इस शिविर में बीके सिविल अस्पताल सहित कई सामाजिक संस्थाओं ने सहयोग किया।
रक्तदान शिविर में 32 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ। जिला क्षयरोग विभाग की ओर से 80 एक्स-रे जांचें की गईं, जबकि जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा 23 लोगों की एचआईवी जांच की गई। नेब अस्पताल की टीम ने 70 लोगों की नेत्र जांच कर उन्हें चश्मे वितरित किए। 35 लोगों ने दांतों की जांच करवाई और मैक्स अस्पताल की टीम ने 60 लोगों की सामान्य स्वास्थ्य जांच की। इसके अतिरिक्त मेडिशन बाबा संस्था की ओर से लगभग 70 लोगों को नि:शुल्क दवाइयां वितरित की गई। शिविर में लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर समाजसेवा का परिचय दिया।
इस मौके पर पूर्व विधायक नागेन्द्र भड़ाना, पार्षद सुरेन्द्र भड़ाना, मॉडर्न केडी पब्लिक हाई स्कूल के डायरेक्टर त्रिलोक चंद तंवर, शिक्षाविद् एवं एडवोकेट अमित जैन, संतोष यादव, भुवनेश्वर शर्मा, अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेन्द्र शर्मा बबली, लाखन सिंह लोधी, सुनील यादव, प्रधान मामचंद भड़ाना, चेतना पांडे, अमरजीत रंधावा, अवधेश ओझा, भुवन चतुर्वेदी मुख्य रूप से मौजूद रहे। सहयोगी सदस्यों में डॉ मदन पाल रावत, देवेन्द्र शर्मा, सतपाल खत्री, जयकुमार, सुरेन्द्र कुमार, मनजीत, अजय वर्मा, कविता, सूरज कौशिक सहित अन्य लोग मुख्य रूप से मौजूद रहे।
भारती और नवदीप चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा रक्तदान एवं स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन
Posted by :
pramod goyal
on :
Sunday, 12 October 2025
0
comments
//# Adsense Code Here #//

No comments :